![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_01_2022-raw_liquor_22386037.jpg)
RGA न्यूज़
पुलिस ने देर रात छापा मारा तो कच्ची शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए। राजस्थान बार्डर पर नदी किनारे से बरामद हुआ 770 लीटर लहन। गिरोह की तलाश में आसपास सर्च आपरेशन चलाया लेकिन उनका सुराग नहीं मिल सका।
इरादतनगर पुलिस ने राजस्थान बार्डर पर कच्ची शराब बनाने का सामान बरामद किया है।
आगरा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आगरा में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने की तैयारी की गई थी। इरादत नगर थाना क्षेत्र में राजस्थान बार्डर पर पार्वती नदी के किनारे लहन तैयार करके गड्डों में दबा दी गई थी। पुलिस ने देर रात छापा मारा तो कच्ची शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए। मौके से 770 लीटर लहन बरामद हुआ। पुलिस ने इसे नष्ट करा दिया है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव से पहले पुलिस अवैध शराब तस्करी और असलाह तस्करी रोकने को अभियान चला रही है। शनिवार रात को पुलिस को पार्वती नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। इरादतनगर थाना पुलिस ने देर रात खेड़िया गांव के पास छापा मारा। तब तक कच्ची शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस को गड्ढों में पांच ड्रम दबे हुए दिखाई दिए। इन्हें बाहर निकाला गया तो उनमें लहन भरी थी। पांच ड्रमों में मिली 770 लीटर लहन को पुलिस ने नष्ट करा दिया। मौके पर कच्ची शराब बनाने को भट्ठी भी बना रखी थी। इसको भी तोड़ दिया गया। पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह की तलाश में आसपास सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन उनका सुराग नहीं मिल सका। अब उनके बारे में ग्रामीणों से जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पार्वती नदी के किनारे बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने की तैयारी की गई थी। इस शराब की सप्लाई चुनाव के दौरान कई इलाकों में होनी थी। डौकी, फतेहाबाद इरादत नगर थाना क्षेत्र में कच्ची शराब के मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। इन्हीं थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में इसकी सप्लाई की जानी थी