![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_01_2022-corona_virus_9_22386022.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा में बीते चार दिन में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ी है। हर दिन 600 से ज्यादा नए मामले सामने आने से अब एक्टिव केसों की संख्या 3600 से ज्यादा हो चुकी है
Iआगरा में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करती टीम।
आगरा आगरा में बेहद सावधानी बरते जाने की जरूरत है क्योंकि पिछले चार दिन का अगर रिकार्ड देखें तो हर दिन 600 से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। दूसरी लहर में ऐसा नहीं था। शनिवार को 660 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इससे पहले शुक्रवार को 752 मामले रिपोर्ट हुए थे। अब एक्टिव केस 3637 पर पहुंच गए हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 30007 हो गई है। अब तक कुल 25911 लोग स्वस्थ हुए हैं। एक दिन में 226 लोग ठीक हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 है। शनिवार तक 2262706 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। शनिवार को एक दिन में कुल 5162 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर गिरकर 86.34 फीसद पर आ गई है। कुछ समय पहले तक ये 98.20 पर स्थिर सी थी। आगरा में 1811652 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
जनवरी में ये है आगरा का हाल
01 जनवरी 5 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25805, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।
02 जनवरी 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25833, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।
03 जनवरी 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25866, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।
04 जनवरी 23 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25889, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।
05 जनवरी 64 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25953, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।
06 जनवरी 132 नए, कुल कोरोना संक्रमित 26085, 458 की मौत, 25323 लोग हुए ठीक।
07 जनवरी 169 नए, कुल कोरोना संक्रमित 26254, 458 की मौत, 25323 लोग हुए ठीक।
08 जनवरी 271 नए, कुल कोरोना संक्रमित 26525, 458 की मौत, 25323 लोग हुए ठीक।
09 जनवरी 236 नए, कुल कोरोना संक्रमित 26761, 458 की मौत, 25323 लोग हुए ठीक।
10 जनवरी 260 नए, कुल कोरोना संक्रमित 27021, 458 की मौत, 25332 लोग हुए ठीक।
11 जनवरी 277 नए, कुल कोरोना संक्रमित 27298, 458 की मौत, 25344 लोग हुए ठीक।
12 जनवरी 652 नए, कुल कोरोना संक्रमित 27950, 458 की मौत, 25395 लोग हुए ठीक।
13 जनवरी 645 नए, कुल कोरोना संक्रमित 28595, 458 की मौत, 25437 लोग हुए ठीक।
14 जनवरी 752 नए, कुल कोरोना संक्रमित 29347, 458 की मौत, 25685 लोग हुए ठीक।
15 जनवरी 660 नए, कुल कोरोना संक्रमित 30007, 458 की मौत, 25911 लोग हुए ठीक