कमिश्नर की अध्यक्षता में उद्योग बंधु बैठक

Praveen Upadhayay's picture

RGA News bly

बरेली मण्डलायुक्त  रणवीर प्रसाद की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त जी ने मुख्यमंत्री युवा स्वारोगार योजना में पाया की बैंको में जो पत्रावली भेजी जाती है व लम्बित में रखते हुए अधिक समय बीत जाने पर आपत्ति लगाकर वापस कर दी जाती है जी0एम0डी0आई0सी0 बदायू ने बताया कि 85 दिन के बाद बैंको ने मुख्य मंत्री युवा स्वारोगार योजना के अन्तर्गत आपत्ति लगाकर फाइल वापस कर दी। जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन बैंको द्वारा अधिक समय बीत जाने पर आपत्ति लगाकर फाइल वापस की है उनसे स्पष्टिकरण मांगा जाये। उन्होने संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि जिन बैंको द्वारा सम्बन्धित  जिलो के बैंको द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लम्बित पत्रावलियो की सूची मंगवा ली जाये।
 परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्मोण में निम्न घटिया सामग्री प्रयोग किये जाने व गुणवत्ता पूर्ण वाली सड़क न बनाने की शिकायत पर मण्डलायुक्त ने सड़क की गुणवत्ता व सामग्री की जांच हेतु निर्देश दिये। यू0पी0एस0आई0डी0सी0 ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में भूखण्ड सं0 ई.2 व ई.3 पर निर्मित 12 दुकानो सहित खानपानध्कैन्टीन आवंटन हेतु कांस्टिंग के लिये अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड.7 लखनऊ से निर्मित दुकानो का मूल्यांकन दिनांक 02.11.2018 को प्राप्त हुआ तथा फाइल प्रोग्रेस में है दो.तीन दिन में फाइल पूर्ण हो जायेगी। मण्डलायुक्त ने उद्यमियो की समस्या को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि उद्यमियो कर की समस्याओ का  निस्तारण शत.प्रतिशत किया जाये।  
    बैठक में जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंहए संयुक्त उपायुक्त उद्योग श्री रिषी रंजन गोयलए उपायुक्त उद्योग श्री अनुज कुमार सहित विभागीय अधिकारी गण एवं उद्योगपति उपस्थित थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.