भाजपा ने सियासत के मैदान में उतारे चिकित्सक, जाने बरेली से किन पांच डाक्टरों को दिया टिकट

harshita's picture

RGA न्यूज़

सियासत के मैदान में गुणा-भाग को भलीभांति समझने के लिए अब पढ़े-लिखे प्रत्याशियों पर पार्टियां ताल ठोक रही हैं। यह आज के समय की जरूरत बन गई है। अब यह जरूरी नहीं रह गया है कि प्रत्याशी ने सियासत का ककहरा पढ़ा है या नहीं।

जपा ने सियासी मैदान में उतारे चिकित्सक, जाने बरेली से किन पांच डाक्टरों को दिया टिकट

बरेली, सियासत के मैदान में गुणा-भाग को भलीभांति समझने के लिए अब पढ़े-लिखे प्रत्याशियों पर पार्टियां ताल ठोक रही हैं। यह आज के समय की जरूरत बन गई है। अब यह जरूरी नहीं रह गया है कि प्रत्याशी ने सियासत का ककहरा पढ़ा है या नहीं। पढ़ा-लिखा, जनता के बीच स्वच्छ छवि और अपने क्षेत्र में मजबूत पैठ रखने वाला प्रत्याशी बन सकता है। भाजपा के प्रत्याशियों की सूची को देखकर इस बात की पुष्टि भी होती है। जिले में पांच डाक्टर अब सियासत में दांव-पेज आजमाएंगे

जिले में सभी प्रमुख दलों से कई डाक्टरों ने इस बार चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए आवेदन किया है। भाजपा ने ऐसे पांच डाक्टरों के आवेदन को स्वीकारते हुए उन्हें इस बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है। बरेली शहर सीट पर डा. अरुण कुमार को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है। गांधी नगर में अस्पताल चलाने वाले डा. अरुण कुमार करीब तीस वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे हैं।

उनके अलावा बिथरीचैनपुर सीट से प्रत्याशी बनाए गए डा. राघवेंद्र शर्मा शहर के जाने-माने हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ हैं। वह बदायूं रोड पर रामगंगा अस्पताल चलाते हैं। उनके अलावा नवाबगंज क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए डा. एमपी आर्य भी एमबीबीएस डाक्टर हैं। सरकारी नौकरी छोड़ने के बाद वह लंबे समय से नवाबगंज में ही क्लीनिक चलाते हैं। इनके अलावा मीरगंज से दोबारा टिकट पाने वाले डा. डीसी वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी थे। वर्ष 2007 में नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। वही, फरीदपुर से दोबारा टिकट पाने वाले प्रो. श्याम बिहारी लाल पीएचडी डिग्री धारक हैं।

विधायकों के काटे टिकट

भाजपा ने सियासी मैदान में चिकित्सकों को उतारने के लिए बरेली से दो विधायकों के टिकट भी काट दिए। जिनमें से पहला टिकट भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व कैंट विधान सभा से विधायक राजेश अग्रवाल का है।जो भाजपा से तीसरी बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। वहीं दूसरा टिकट बिथरी चैनपुर विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का है। ये भी भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में थे। हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सहित दो विधायकों के टिकट कटने से सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार भी काफी गर्म है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.