

RGAन्यूज़
UP Chunav 2022 मेरठ में पहले चरण में मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 19 से 21 तक एसडी सदर और दीवान में होगा प्रशिक्षण। जिला प्रशासन ने जारी की मतदान कार्मिकों की ड्यूटी। वहीं नामांकन के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
UP Chunav 2022 मेरठ में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मेरठ। UP Chunav 2022 मेरठ जिले में 10 फरवरी को होने वाले मतदान के पहले चरण के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुख्ता रणनीति बनाई जा रही है। नामांकन के दौरान भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान के लिए जिला प्रशासन ने कार्मिकों की ड्यूटियां जारी कर दी हैं। इसके साथ ही उनके प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी जारी हो गया है। कार्मिक प्रभारी सीडीओ शशांक चौधरी ने बताया कि 19 से 21 दिसंबर तक दो पालियों में पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण एसडी इंटर कालेज सदर तथा उससे सटे दीवान पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। प्रतिदिन ढ़ाई हजार से ज्यादा कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा
आने लगे ड्यूटी काटने के प्रार्थनापत्र
ड्यूटी जारी होते ही विभिन्न विभागों द्वारा खुद को आवश्यक सेवाओं से जुड़ा बताते हुए अपने कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की जाने लगी है। वहीं तमाम विभागों के कर्मचारी विभिन्न मजबूरियां गिनाते हुए चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की मांग का प्रार्थनापत्र सीडीओ कार्यालय में
व्यय प्रेक्षकों ने अफसरों के साथ की वर्चुअल बैठक
मेरठ : विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जनपद की सात विधानसभा सीटों के लिए नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षकों कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण चुनाव आयोग द्वारा बदल दिया गया है। नवनियुक्त व्यय प्रेक्षकों पोसू बाबू अल्ली और सुधांशु शेखर गौतम ने शनिवार को जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, एडीएम वित्त, जिला आबकारी अधिकारी और जनपद में गठित टीमों के साथ वर्चुअल बैठक की। प्रेक्षकों ने तैयारियों की जानकारी ली तथा आयोग के निर्देशानुसार चुनाव को लेकर किसी भी व्यक्ति द्वारा किए जा रहे खर्च पर निगरानी का करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि प्रेक्षक रविवार को सहायक प्रेक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।