राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज समाचार
बरेली:- आज दिनांक 18 जनवरी को कोविड-19 नियमों और आचार संहिता का पालन करते हुए 4 सदस्यीए जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा के नेतृत्व में अपर नगर मजिस्ट्रेट से मिला और एक ज्ञापन दिया ।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उत्तर प्रदेश पश्चिमी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं आंवला विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी श्री ओमवीर यादव पर प्रशासन द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई गई है पुलिस एवं प्रशासन सरकार के आदेशानुसार कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर रहा है जो कि असंवैधानिक है आचार संहिता के उल्लंघन के अंतर्गत यह एफ आई आर दर्ज हुई है कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी नोएडा में आचार संहिता के उल्लंघन पर एफ आई आर दर्ज हुई थी जो सरासर सरकार व प्रशासन का तानाशाही रवैया दिखाई देता है कांग्रेस पार्टी कोरोना व आदर्श चुनाव आचार संहिता के तमाम नियमों का पालन करते हुए अपना चुनाव प्रचार कर रही है कांग्रेस पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखते हुए पार्टी के नेताओं एवं प्रत्याशियों पर तमाम एफ आई आर दर्ज की जा रही है इसी क्रम में आंवला के प्रत्याशी श्री ओमवीर यादव पर भी एफ आई आर दर्ज हुई है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।भाजपा के प्रत्याशी खुलेआम भारी भीड़ के साथ चुनाव प्रचार, प्रसार कर रहें कार्यालय का उद्घाटन हो रहा है जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित है कोविड-19 नियमों का भी पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है जिसे प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है ।
प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव शारिक अहमद, जिला सचिव साहिब सिंह उपस्थित रहे ।