![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_01_2022-police_encounter_in_firozabad_22397465.jpg)
RGAन्यूज़
Police Encounter मैनपुरी के दन्नाहार क्षेत्र में हत्या के एक मामले में गुड्डू चौहान पर सितम्बर 2020 में तत्कालीन एडीजी अजय आनंद ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। काफी दिन से एसटीएफ तलाश में
पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ बदमाश गुड्डू चौहान।
आगरा। देर रात फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक लाख के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गइ। बदमाश मैनपुरी के पीपोर गांव निवासी गुड्डू चौहान है। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है। बदमाश के कब्जे से एक कारवाइन और कार बरामद हुइ है। घायल बदमाश को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। मैनपुरी के दन्नाहार क्षेत्र में हत्या के एक मामले में गुड्डू चौहान पर सितम्बर 2020 में तत्कालीन एडीजी अजय आनंद ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। काफी दिन से एसटीएफ तलाश में लगी थी। बुधवार देर रात सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की। बदमाश के खिलाफ लूट, हत्या, जानलेवा हमले और गैंगस्टर एक्ट के 31 मुकदमे दर्ज हैं।