![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News मेरठ
आज 23 दिसम्बर 2018 को अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौ. चरणसिंह जी के 116 वें जन्मदिन पर कमिश्नरी चौराहा स्थित पार्क में चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा पर फूलमालाओं से पुष्पांजलि अर्पित की गई।
जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने इस अवसर पर कहा कि चौधरी चरणसिंह ने हमेशा किसानों व गांवों के उत्थान के लिए काम किया था। उनके बाद किसानों की समस्याओं को उठाते हुए अपना दल संस्थापक डा० सोनेलाल पटेल जी ने हमेशा किसानों, गरीबों व कमेरे समाज की भलाई के लिए संघर्ष किया।
किसानों की समस्याओं को लेकर अपना दल (एस) की संरक्षक केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी अब सडकों से लेकर संसद तक किसानों व गरीबों की आवाज बुलंद करने का काम कर रही हैं।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश सचिव विधि मंच इन्द्रपाल मलिक, मुरारीलाल पटेल, सुनील गुप्ता, मुनीष पटेल, नीरज भारद्वाज, विनोद चौधरी, अलका पटेल, दीपा लोधी, लक्ष्मी, इंतखाब खान, विकास जैन, शोएब जुबेरी, गौरव पटेल, कृष्ण गोपाल शर्मा, विनोद गौतम, आजम हुसेन, दीपक अग्रवाल, आकिब, सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।