अपनी मर्जी से बुलंदशहर गए युवक के अपहरण के शोर पर चार घंटे दौड़ती रही अलीगढ़ पुलिस

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

क्‍वार्सी थानाक्षेत्र निवासी एक युवक ने अपने अपहरण की सूचना से सनसनी फैला दी। अपहरण की सूचना पर चार घंटे दौड़ती रही अलीगढ़ पुलिस को युवक बुलंद शहर में मिला। उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से 

क्वार्सी थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए।

अलीगढ़, । क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित डीपीएस से रविवार को दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए। युवक ने खुद ही अपने पिता को फोन करके कार सवार बदमाशों द्वारा अपहरण करने की जानकारी दी। पुलिस ने लोकेशन खंगाली तो बुलंदशहर में निकली। चार घंटे के अंदर पुलिस ने युवक को डिबाई क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि अपनी मर्जी से ही गया था।

 

एक साल पहले हुई है शादी

मूलरूप से बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ के गांव जीराजपुर निवासी भूदेव वर्तमान में क्वार्सी क्षेत्र की निधिवन कालोनी में रहते हैं। पराग डेयरी के पास पौधे बेचने की दुकान है। भूदेव के बेटे कपिल कुमार की एक महीने पहले ही शादी हुई है। कपिल रविवार सुबह बाइक से नर्सरी पर आया। करीब साढ़े 10 बजे पिता को फोन करके बोला कि डीपीएस स्कूल में पौधे लगाने के लिए जा रहा हूं। फिर कुछ घंटों बाद दोबारा कपिल का फोन आया। इस बार कहा कि स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया है और उसे जवां क्षेत्र के जंगल में ले आए हैं। इतना कहते ही फोन भी बंद कर दिया। भूदेव ने करीब एक बजे पुलिस को जानकारी दी। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने दो टीमें तलाश में लगाईं। कपिल की सीडीआर खंगाली गई तो पता चला कि वह बुलंदशहर की तरफ गया है। इसी बीच कपिल का फोन आन भी हुआ। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कपिल को डिबाई क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि अपहरण की सूचना गलत थी। युवक अपनी मर्जी से घर छोड़कर गया था। उसे बरामद कर लिया है।

देसी शराब के साथ गिरफ्तार

लोधा । थाना रोरावर क्षेत्र में पुलिस ने देशी शराब के 22 पौवा के साथ आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। थाना रोरावर क्षेत्र के राबिया वाली मस्जिद वाली गली निवासी इस्लाम अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री करता है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने रविवार को लट्ठा फैक्ट्री के पास से इस्लाम को दबोच लिया। तलाशी के दौरान इसके पास से देशी शराब के 22 टेट्रा पैक बरामद हो गए।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.