![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_02_2022-chunav_22440923.jpg)
RGA न्यूज़
गांव के लोगों ने इस अनदेखी की वजह से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि रोड नही तो वोट नहीं। इसका एक बोर्ड भी लगा दिया गया। सूचना पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा गांव पहुंचे।
सूचना पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा गांव पहुंचे।
बरेली,बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के गांव खंडुआ के मजरा बसंतनगर में करियामई मार्ग न बनने पर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। गांव के लोगों ने इस अनदेखी की वजह से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि रोड नही तो वोट नहीं। इसका एक बोर्ड भी लगा दिया गया। सूचना पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा गांव पहुंचे। ग्रामीणों से बात की और समझाया। एसडीएम सहसवान से बात कराई। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए और विरोध का बोर्ड हटाओ
सहसवान विधानसभा क्षेत्र के गांव खंडुआ के मजरा बसंतनगर के ग्रामीणों का कहना है अब तक जो भी सांसद विधायक बने है। वह चुनाव के समय केवल आश्वासन देते है और चुनाव के बाद भूल जाते है। किसी सांसद या विधायक ने गांव का रोड नहीं बनवाया। जिससे बरसात के दिनों ने कीचड़ हो जाती है और ग्रामीणों को गुजरने के बेहद परेशानी होती है। रोड न बनवाये जाने से खफ़ा गांव वालों ने फैसला लिया है कि वह इस बार विधानसभा के चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। इन लोगों ने कहा है कि कोई भी प्रत्याशी उनके गांव में वोट मांगने न आए। ग्रामीणों ने गांव के बाहर रास्ते पर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए बोर्ड लगा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव से करियामई जाने का रास्ता कच्चा है जिससे बरसात के समय खासी परेशानी उठानी पड़ती है। इसी से नाराज ग्रामीण वोट न देकर मतदान का बहिष्कार करेंगे। चुनाव बहिष्कार की जानकारी जब देर शाम पुलिस को मिली। इस पर थानाध्यक्ष उघैती वीरेंद्र सिंह राणा गांव पहुंचे। गांव के संभ्रांत और मुअज्जि लोगों को बुलाकर बात की। उन्हें मतदान के बारे में बताया और उसकी ताकत बताई। इसके बाद एसडीएम सहसवान से ग्रामीणों की बात कराई। जिससे ग्रामीण एसडीएम के आश्वासन पर वोट करने के लिए मान गए।