RGA न्यूज़
29 जनवरी को शराब माफिया को लखनऊ एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। वर्तमान में 25 हज़ार का इनामी मनोज जायसवाल व उसका चाचा 50 हज़ार का इनामी अजय जायसवाल सलाखों के पीछे है। मनोज के गैंगस्टर भाइयों के शराब के लाइसेंस होने की बात सामने आ चुकी है।
होटल डाउनटाउन पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) का बुलडोजर चलना शुरू हो गया।
बरेली,शराब माफिया मनोज जायसवाल के स्टेडियम रोड स्थित स्थित होटल डाउनटाउन पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) का बुलडोजर चलना शुरू हो गया। मनोज जायसवाल पर करोड़ों रुपए कर चोरी का आरोप है। 29 जनवरी को शराब माफिया को लखनऊ एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। वर्तमान में 25 हज़ार का इनामी मनोज जायसवाल व उसका चाचा 50 हज़ार का इनामी अजय जायसवाल सलाखों के पीछे है। मनोज के गैंगस्टर भाइयों दिलीप व विशाल के शराब के लाइसेंस होने की बात सामने आ चुकी है। उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि स्टेडियम रोड स्थित होटल को 2020 में बीडीए ने सील किया था। आवासीय नक्शे के स्थान परपर व्यावसायिक गतिविधियां हो रही थीं। होटल की कंपाउंडिंग के लिए प्राधिकरण में आवेदन किया था, लेकिन आवासीय क्षेत्र होने के कारण फाइल निरस्त कर दी गई। पिछले दिनों होटल की सील को तोड़कर फिर से संचालन शुरू होने की जानकारी मिलने पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। साथ ही ध्वस्तीकरण को लेकर नोटिस जारी किया गया था।