

RGAन्यूज़
ताजगंज की युवती रिश्तेदार के घर शिकोहाबाद गई थी। वहीं पर युवकों ने फर्जी फेसबुक आइडी बना दी और ब्लैकमेल कर रहे थे शातिर शिकोहाबाद थाने में दो युवक व एक महिला पर मुकदमा। साइबर सेल ने जांच की तो मामला पाया सही। आइटी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
आगरा में युवती का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था।
आगरा। ताजगंज क्षेत्र की एक युवती की शिकोहाबाद के युवकों ने फेसबुक पर फर्जी आइडी बना दी। उस पर अश्लील फोटो भी डाल दिए। आरोपित उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज कर पांच हजार रुपये मांग रहे थे।पीड़िता ने इस मामले में शिकोहाबाद थाने में एक एक महिला और दो युवकों के खिलाफ गुरुवार रात मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही
ताजगंज निवासी युवती करीब एक माह पहले शिकोहाबाद निवासी रिश्तेदार के घर गई थी। आरोप है कि इस दौरान रूकनपुरा निवासी महिला और दो युवकों ने उसकी फर्जी फेसबुक आइडी बना ली और अश्लील मैसेज डालने लगे। महिला ने युवती से पांच हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत कुछ दिन पहले साइबर सेल में की थी। मामला सही पाए जाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।