AUSvsIND: मेलबर्न टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

Praveen Upadhayay's picture

अब मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

RGA News मेलबर्न

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर जहां दूसरे एशियाई बल्लबाजों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है, भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले ने पिछले 6 वर्षों में वहां खूब रन उगले हैं। विराट कोहली इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपने करियर का 25वां शतक भी पूरा किया। अपने इस शतक के साथ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 6 टेस्ट शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। अब मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। विराट मेलबर्न में 82 रन बनाने के साथ ही एक कैलेंडर ईयर में विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने का राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

राहुल द्रविड़ के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं विराट कोहली
राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में विदेशी धरती पर खेले गए टेस्ट मैचों में कुल 1137 रन बनाए थे और उन्होंने तब मोहिंदर अमर नाथ के 19 साल पुराने भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा था। उसके बाद से राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को 17 साल हो गए हैं। मोहिंदर अमरनाथ ने साल 1983 में टेस्ट कैलेंडर ईयर में 1065 रन बनाए थे। विराट कोहली ने साल 2018 में विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में अब तक 1056 रन बना चुके हैं। मोहिंदर अमरना​थ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 9 और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 82 रन और चाहिए। लेकिन विराट के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कराने के लिए मेलबर्न टेस्ट मैच में ही ये जरूरी रन बनाने होंगे। क्योंकि उन्हें अगला टेस्ट मैच 2019 में खेलना है। विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका दौरे से की थी। जहां उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 47.67 की औसत से 286 रन बनाए थे। जिसमें सेंचुरियन में उन्होंने एक शतक भी जड़ा था।

विराट कोहली के लिए बल्लेबाजी के लिहाज से इंग्लैंड का दौरा रहा बेहद ही शानदार
इसके बाद विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर भी अपनी बल्लेबाजी का जौहर कायम रखा और साल 2014 के दौरे की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए 5 टेस्ट मैचों में लगभग 58 की औसत और तीन शतकों की मदद से 593 रन बनाए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौरे पर उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 3 और 34 रन बनाए। लेकिन पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार वापसी करते हुए बल्लेबाजी के लिए एक बेहद ही मुश्किल विकेट पर 257 गेंदों में 123 रन की शतकीय पारी खेली। हालांकि, उनके इस प्रयास के बावजूद भारत यह मैच 146 रनों के बड़े अंतर से हार गया। अब देखना होगा कि क्या विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 82 रन बनाकर राहुल द्रविड़ और 9 रन बनाकर मोहिंदर अमरनाथ का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.