अलीगढ़ में मतदान की शुरुआत, कई जगह ईवीएम खराब होने की शिकायत

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़-

LIVE Voting Aligarh UP Election 2022 Phase 1 उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में विधानसभा के लाइन पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। कुछ केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की वजह से देरी हो रही है। डीएम कंट्रोल रूम का निरीक्ष किया और मतदान केंद्रों का निरी

अलीगढ़ यूपी चुनाव 2022 चरण 1 मतदान लाइव अपडेट कुछ केंद्रों पर ईवीएम खराब है।

अलीगढ़,  UP Vidhan Sabha Chunav Voting 2022 अलीगढ़ में पहले चरण के तहत सुबत सात बजे से मतदान की शुरुआत हो चुकी है। कुछ केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की वजह से देरी हो रही है। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट इन्हें दुरुस्त कराने में लग गए हैं। मतदान फीसद का पहला अनुमान आठ बजे आएगा। प्रशासनिक टीमें दौड़ने लगी हैं। इससे पहले डीएम कंट्रोल रूम का निरीक्ष किया और मतदान केंद्रों का निरीक्षण 

जनपद में 15 स्थानों पर मशीन में दिक्कत से मतदान देरी शुरू होने की सूचना है। कुछ स्थानों पर covid हेल्पडेस्क भी नहीं लगी हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं। जहाँ मशीन बदली हैं। वहां मोकपोल दुबारा होगा

!182 नंबर बूथ पर मशीन बदलने के बाद वोट इनवैलिड की शिकायत आ रही है।

 

छर्रा विधानसभा की बूथ नंबर 201 पर मशीन में खराबी की शिकायत मिली है

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.