यूपी में सियासत तेज, BJP के 3 विधायक और दो सांसद भी बसपा के संपर्क में

Praveen Upadhayay's picture

RGA News मेरठ

लोकसभा चुनाव (LOKSABHA ELECTION 2019) को लेकर सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। सभी दलों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज करते हुए अपने नेताओं की फौज को मैदान में उतार दिया है। चुनाव से पहले अब दल-बदलने का दौर प्रारंभ हो चुका है। दल-बदलने वाले नेताओं के लिए इन दिनों बसपा (BSP) पहली च्वाइस बन गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में कद्दावर नेता बसपा हाईकमान के संपर्क में हैं। जिनके सियासी कद को तौलने में बसपा के कोआर्डिनेटर लगे हुए हैं। 

लोकसभा चुनाव से पहले दल बदलने की शुरुआत हो चुकी है। यह शुरुआत हुई है पूर्व विधायक रुचिवीरा से, जिन्होंने सपा की साइकिल से उतरकर बसपा का दामन थाम लिया है। उन्हें बिजनौर से बसपा का लोकसभा उम्मीदवार माना जा रहा है। अब आने वाले दिनों में कुछ और नेताओं के भी बसपा में आने की संभावना है। बसपा के वरिष्ठ सूत्रों की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दूसरे दलों के करीब दो दर्जन से अधिक नेता बसपा हाईकमान के संपर्क में हैं, जिनमें भाजपा के तीन विधायक और दो सांसद भी शामिल हैं। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए यह जनप्रतिनिधि बसपा का दामन थाम सकते हैं। 

इनके अलावा दूसरे दलों के भी पूर्व विधायक और संगठन के अहम पदाधिकारी बसपा हाईकमान के संपर्क में हैं और वह बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए तैयार हैं। नए साल के प्रारम्भ से ही बसपा द्वारा इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करानी प्रारम्भ की जाएगी। संभव है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन के अवसर पर कुछ बड़े नेताओं  द्वारा बसपा की सदस्यता ग्रहण की जाए। 

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.