साथा चीनी मिल न चलने पर आक्रोशित किसानों ने हंगामा काटा, मौके पर पहुंचे किसान नेता

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़

अलीगढ़ की साथा चीनी मिल बीते कई दिनों से बंद है। लगभग एक सप्‍ताह से किसान अपना गन्‍ना लेकर मिल के बाहर खड़े हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रविवार की सुबह नाराज किसान साथा चीनी मिल में घुस गए और महाप्रबंधक राम शंकर का घेराव कर 

गन्ना किसानों ने मिल के महाप्रबंधक का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा।

अलीगढ़,। कासिमपुर स्‍थित साथा चीनी मिल में सात दिनों से गन्नों से लदी ट्राली लेकर खड़े गन्ना किसानों के सब्र का बांध लंबे इंतजार के बाद आखिर टूट गया। रविवार की सुबह साथा चीनी मिल के अदंर घुस कर गन्ना किसानों ने मिल के महाप्रबंधक राम शंकर का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटते हुए जल्द बेगास की व्यवस्था करवा कर मिल चलाने की बात कहीं।

बेगास के अभाव में बंद पड़ी है मिल

यहां बता दे बीते सोमवार से साथा चीनी मिल बेगास के अभाव में बंद पड़ी हुई है। मिल यार्ड में दर्जनों गन्नों से लदी ट्रालियां अपनी पेराई का इंतजार कर रही है।मिल होने होने के चलते गन्ना खरीद भी ठप पड़ी हुई है। अभी क्षेत्र का आधा गन्ना भी मिल तक नहीं पहुंच पाया है। गन्ना खरीद ठप होने के चलते खेतों में खड़ी गन्नें की फसल की कटाई भी बंद हो चुकी है।इस कारण दूसरी फसल करने के लिए किसान लेट हो रहा है। प्रबंधन की दो गाड़ी बेगास की मांग पर सिर्फ एक गाड़ी बेगास ही मिल तक पहुंच पाया है जो मिल चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है। प्रबंधन के द्वारा गन्ना किसानों को सुबह -शाम तक मिल चलने की बात कह कर शांत रखा जा रहा था लेकिन रविवार को गन्ना किसानों का सब्र टूट गया।सान यूनियन के नेता पहुंचे चीनी मि

मिल पर गन्ना किसानों की हंगामें की जानकारी पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश महामंत्री डा. शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिल पहुंचा। चीनी मिल पहुंच कर महाप्रबंधक रामशंकर से गन्ना पेराई रूकने का कारण जाना। प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि मिल चलाने के लिए बेगास भरपूर मात्रा में नहीं मिल पा रहा है। इस से ड़ा.शैलेंद्र पाल सिंह ने जिले के प्रशासनिक स्तर के आला अधिकारियों को अवगत 

किसान नेता ने मिल प्रबंधक से मांग की है कि वह डीएम एवं गन्ना आयुक्त को मिल न चल पाने की बात पत्र में लिखकर भेजें साथ मिल न चल पाने की स्थिति में गन्ना सेंटर बनाया जाए फिर गन्नें को यहां से कहीं भी शिफ्ट किया जाए। यह जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बलवीर सिंह निवासी लधुआ गन्ना किसान ने बताया चार दिन से गन्ना की ट्राली लेकर खड़े है अधिकारियों से पूछने पर बता दिया जाता है आज शाम तक 

साथा चीनी मिल न चलने पर आक्रोशित किसानों ने हंगामा काटा, मौके पर पहुंचे किसान नेता

अलीगढ़ की साथा चीनी मिल बीते कई दिनों से बंद है। लगभग एक सप्‍ताह से किसान अपना गन्‍ना लेकर मिल के बाहर खड़े हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रविवार की सुबह नाराज किसान साथा चीनी मिल में घुस गए और महाप्रबंधक राम शंकर का घेराव कर दिया।

 साथा चीनी मिल न चलने पर आक्रोशित किसानों ने हंगामा काटा, मौके पर पहुंचे किसान नेतागन्ना किसानों ने मिल के महाप्रबंधक का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा

अलीगढ़,  कासिमपुर स्‍थित साथा चीनी मिल में सात दिनों से गन्नों से लदी ट्राली कर खड़े गन्ना किसानों के सब्र का बांध लंबे इंतजार के बाद आखिर टूट गया। रविवार की सुबह साथा चीनी मिल के अदंर घुस कर गन्ना किसानों ने मिल के महाप्रबंधक राम शंकर का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटते हुए जल्द बेगास की व्यवस्था करवा कर मिल चलाने की बात क

बेगास के अभाव में बंद पड़ी है 

यहां बता दे बीते सोमवार से साथा चीनी मिल बेगास के अभाव में बंद पड़ी हुई है। मिल यार्ड में दर्जनों गन्नों से लदी ट्रालियां अपनी पेराई का इंतजार कर रही है।मिल होने होने के चलते गन्ना खरीद भी ठप पड़ी हुई है। अभी क्षेत्र का आधा गन्ना भी मिल तक नहीं पहुंच पाया है। गन्ना खरीद ठप होने के चलते खेतों में खड़ी गन्नें की फसल की कटाई भी बंद हो चुकी है।इस कारण दूसरी फसल करने के लिए किसान लेट हो रहा है। प्रबंधन की दो गाड़ी बेगास की मांग पर सिर्फ एक गाड़ी बेगास ही मिल तक पहुंच पाया है जो मिल चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है। प्रबंधन के द्वारा गन्ना किसानों को सुबह -शाम तक मिल चलने की बात कह कर शांत रखा जा रहा था लेकिन रविवार को गन्ना किसानों का सब्र टूट 

मिल पर गन्ना किसानों की हंगामें की जानकारी पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश महामंत्री डा. शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिल पहुंचा। चीनी मिल पहुंच कर महाप्रबंधक रामशंकर से गन्ना पेराई रूकने का कारण जाना। प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि मिल चलाने के लिए बेगास भरपूर मात्रा में नहीं मिल पा रहा है। इस से ड़ा.शैलेंद्र पाल सिंह ने जिले के प्रशासनिक स्तर के आला अधिकारियों को अवग

पप्सान नेता ने मिल प्रबंधक से मांग की है कि वह डीएम एवं गन्ना आयुक्त को मिल न चल पाने की बात पत्र में लिखकर भेजें साथ मिल न चल पाने की स्थिति में गन्ना सेंटर बनाया जाए फिर गन्नें को यहां से कहीं भी शिफ्ट किया जाए। यह जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बलवीर सिंह निवासी लधुआ गन्ना किसान ने बताया चार दिन से गन्ना की ट्राली लेकर खड़े है अधिकारियों से पूछने पर बता दिया जाता है आज शाम तक चल जाएगी

अलीगढ़ में युवक ने की साले की चाकू से गोदकर हत्या

किसानों ने सुनाई व्‍यथ

नागेंद्र सिंह निवासी रायपुर गन्ना किसान ने बताया छह दिन हो गए मिल पर आए हुए। ट्राली में पड़ा गन्ना सूख रहा है सो अलग अभी तो सात बीघा में गन्ना कटने के लिए खड़ा है।पता नहीं मिल चलेगी या नहीं। वहीं साथा चीनी मिल किसान सघर्ष समिति के युवा नेता प्रमेंद्र राणा ने बताया मिल प्रबंधक शासन -प्रशासन की इच्छा के बगैर काम कर रहा है। जर्जर मिल की आड़ में प्रबंधन गन्ना किसानों का उत्पीड़न क कि आस -पास का किसान गन्नें की फसल करना भूल जाए

किसानों ने सुनाई व्‍यथा

नागेंद्र सिंह निवासी रायपुर गन्ना किसान ने बताया छह दिन हो गए मिल पर आए हुए। ट्राली में पड़ा गन्ना सूख रहा है सो अलग अभी तो सात बीघा में गन्ना कटने के लिए खड़ा है।पता नहीं मिल चलेगी या नहीं। वहीं साथा चीनी मिल किसान सघर्ष समिति के युवा नेता प्रमेंद्र राणा ने बताया मिल प्रबंधक शासन -प्रशासन की इच्छा के बगैर काम कर रहा है। जर्जर मिल की आड़ में प्रबंधन गन्ना किसानों का उत्पीड़न कर रहा है कि आस -पास का किसान गन्नें की फसल करना भूल जाए

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.