RGAन्यूज़
indefinite strike in Sugar Mills अलीगढ़ की साथा चीनी मिल में कर्मचारियों ने भुगतान न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधतंत्र ने वायदा खिलाफी की है। इसकी वजह से कर्मचारियों
कासिमपुर क्षेत्र में मौजूद साथा चीनी मिल के कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया।
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मंगलवार को कासिमपुर क्षेत्र में मौजूद साथा चीनी मिल के कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। मिल के प्रबंधतंत्र ने कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं
यह है मामला
कासिमपुर में गन्ना किसानों की परेशानी दिन - प्रतिदिन कम न हो कर बढ़ती जा रही है। आठ दिन से बेगास के अभाव में बंद मिल पर बेगास की तीन गाड़ियां आने के बाद गन्ना किसानों को मिठास का एहसास जरूर हुआ था लेकिन चार माह से भुगतान न होने के कारण दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों आज सुबह हड़ताल शुरू
दैनिक भोगी कर्मचारियों के अनुसार 15 फरवरी को वेतन का भुगतान का आश्वासन मिल प्रबंधन द्वारा दिया गया था, लेकिन मिल प्रबंधन द्वारा वादा खिलाफी की गई। इस कारण् सभी दैनिक भोगी कर्मचारी लाम बंद हो गए। अनिश्चित कालीन हड़ताल पर शुरू कर दी। मिल के मुख्य गेट के सामने खड़े होकर जमकर हंगामा काटते हुए लंबित पड़े भुगतान की मांग की। जानकारी मिलने पर मिल प्रबंधक राम शंकर ने कर्मचारियों को जल्द भुगतान कराने का हवाला भी दिया लेकिन कर्मचारी अपनी बात पर ड़टे रहे। कर्मचारियों का कहना है पहले लंबित पड़ा भुगतान दिलवाया जाए फिर काम
मिल में हैं खामियां
इधर खामियाें से भरी साथा चीनी मिल में तीन गाड़ियां बेगास की आने के बाद भी नौ दिन से मिल यार्ड में खड़े गन्ना किसानों को मिठास का एहसास नहीं करा पा रही है। बेगास के आने पर मिल को सोमवार को लाइट अप किया गया लेकिन मिल के बायलर टयूब लीकेजिंग एवं फिलाइजर पंप का पूरी तरह से काम न कर पाने की वजह से मिल नहीं चल पाई। कर्मचारियों के भुगतान को लेकर हुई अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण मिल को दुरूस्त करने का काम भी बंद हो गया। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल ने गन्ना किसान के लिए परेशानी जरूर खड़ी कर दी है। प्रबंधन की तरफ से बताया जा रहा है मिल की स्थिति एवं कर्मचारियों के भुगतान को लेकर डीएम को अवगत कराया जाएगा।