![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_02_2022-victim_old_women_22471802.jpg)
RGAन्यूज़
अलीगढ़ में लोधा क्षेत्र इलाके में बेर के बाग की रखवाली कर रही एक वृद्धा से बाइक सवार लुटेरे कुंडल लूट कर ले गए। वृद्धा की चीख सुनकर पति और कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मगर तब तक बाइक सवार लुटेरे
वृद्धा से दोनों कुंडल खींचकर बदमाश फरार हो गए
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में लोधा क्षेत्र की महिला से बाइक सवार बदमाश कुंडल लूट कर ले गए। अलीगढ़ में लोधा क्षेत्र के गांव दुनाई निवासी सुखराम व उनकी पत्नी शकुंतला देवी परसहरा बंबा के पास लोधा के प्रेमपाल शर्मा के बेर के बाग की रखवाली करते हैं। बुधवार को वृद्ध दंपति बाग की रखवाली कर रहे थे। पति बाग में अंदर थे और पत्नी बंबा की पटरी पर थीं। तभी काली और लाल शर्ट पहने बाइक सवार दो युवक आये और कस्बा लोधा का रास्ता पूछा। रास्ता पूछते ही एक साथ दोनों कानों पर झपट्टा मारते हुए दोनों कुंडल खींचकर फरार हो गए। वृद्धा की चीख सुनकर पति और कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कंट्रोलरुम की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी की। वृद्धा के पति सुखराम ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी है।
ज्ञात महिला का शव मिला
खैर कोतवाली के अलीगढ़ टप्पल रोड पर गांव नारायणपुर के निकट सड़क किनारे आलू के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी प्रवेश कुमार मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह पर रखवा दिया गया है।