आरपीपीजी कालेज में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन किया गया

Praveen Upadhayay's picture

 

राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली तहसील मीरगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजेन्द्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का  एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविदयालय के प्राचार्य डॉ सुमन कुमार शर्मा ने सभी स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को एन एस एस बैज लगाकर उन्हें अपना आशीर्वचन व कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्यों से परिचित कराते हुए सर्वसम्मति से दल.नायक का चुनाव किया। महाविद्यालय परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अरूण कुमार गुप्ता भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ शिव कुमार सिंहए डॉ विजय कुमार बिष्ट डॉ मनोज कुमार शर्मा  वेदप्रकाश शर्मा वीरेन्द्र शर्मा ने अपने ओजपूर्ण वक्तव्य से एन एस एस कैडेट्स को प्रेरित व निर्देशित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ शिव कुमार भारद्वाज डॉ नरेश चन्द्र मिश्रा विकास पाण्डेय आदि ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ की। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चयनित ग्राम चुरई दलपतपुर में टोलियों द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया।साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा ग्रामवासियों को स्वच्छता के महत्व व लाभ के बारे में जागरूक किया। गायत्री अनामिका साक्षी रीता संजना संजय विमल अनुज पुष्पा शंकर आदि टोली नायकों ने अपनी टोली के साथ सफलतापूर्वक दायित्व निर्वहन किया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.