Feb
23
2022
By Praveen Upadhayay


RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली शाही थाना क्षेत्र के गांव धनेली में एक झोपड़ी में आग लग जाने के कारण घरेलू सामान सहित पंपसेट जल गया पीड़ित पीतम लाल के मुताबिक गांव के पास तालाब में वह मछली पालन करते हैं वही झोपड़ी डालकर परिवार सहित रहते हैं रात करीब 8:00 बजे उनकी झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिसमें वहां रखा सारा सामान और पंपसेट जल गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया सूचना पर पहुंचे शाही एसओ अरविंद कुमार तोमर और हल्का लेखपाल ने मौका मुआयना किया
News Category:
Place: