RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली तहसील मीरगंज _ विकास खंड मीरगंज के गांव मनकारा (लाभारी) और चुरई दलपतपुर सहित कई गांवों में बने सामुदायिक शौचालयों में लटक रहे ताले स्वच्छता अभियान के दावों की कलई खोल रहे हैं। स्वच्छता की मुहिम को परवान चढ़ाने के उद्देश्य से गांवों में सामुदायिक शौचालय बनवाए गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकास खंड के विभिन्न गांवों में बनाए गए । इन शौचालयों के निर्माण में लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन इनका गांवों में कोई उपयोग नहीं हो रहा रहा है आपको बता दे ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है। शौचालयों के पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के तहत शौचालयों के संचालन की बागडोर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हाथों में देने की बात कही गई थी। लेकिन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री दोनों के महत्वाकांक्षी योजनाओं को विकास खंड में गति मिलती नहीं दिख रही है। विभाग की ओर से शौचालयों को पूरी तरह से पूर्ण होने का दावा और शौचालयों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हैंडओवर करने की बात तो कही जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आ रही है। विकास खंड के कई सामुदायिक शौचालयों पर ताला लटकता नजर आ रहा है। इसके साथ ही कई शौचालय बदहाल हालत में भी देखे जा रहे हैं। सामुदायिक शौचालयों कागजों पर सब फिट है ग्रामीणों का कहना है कि जब सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हो रहा था तो लगा था कि जिन घरों में शौचालय नहीं है, वे लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन निर्माण के बाद से सामुदायिक शौचालय एवं स्नानघर पर ताले लटके हैं।