मथुरा रोड पर रजबहा में पलटा ट्रैक्‍टर टाली, दो की मौत, दो बाल बाल बचे

Praveen Upadhayay's picture

 RGAन्यूज़

अलीगढ़ के इगलास कोतवाली अन्‍तर्गत मथुरा रोड पर आज सुबह एक ट्रैक्‍टर ट्राली रजबहा में पलट गया जिससे उसमें सवार दो लोगो की मौत हो गयी जबकि दो अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग मथुरा से बेसवां में गुलाल का पैकेट उता

मथुरा रोड पर रजबहा में पलटा ट्रैक्‍टर ट्राली।

अलीगढ़,।  कोतवाली क्षेत्र में मथुरा रोड पर गांव साथिनी के समीप रजबहा पर शनिवार की तड़के बड़ा हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर रजबहा में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्राली में बैठे दो युवक बाल-बाल बच गए। चारों युवक मथुरा से बेसवां में गुलाल के पैकिट उतराने के लिए आए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

 

गुलाल का पैकेट उतारने आए थे

जनपद मथुरा के थाना जैत के गांव सकना निवासी 19 वर्षीय हरकिशन पुत्र गजाधार बघेल शुक्रवार की रात्रि को मथुरा के भोला गुलाल वाले के यहां से गुलाल के पैकिट अपने ट्रैक्टर ट्राली में लादकर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बेसवां में उतारने के लिए आया था। इसके साथ मजदूर 19 वर्षीय अतुल पुत्र महेंद्र सिंह व रोशन पुत्र हरभान निवासीगढ़ गंगापुरम कालोनी (मथुरा) और प्रमोद पुत्र कोमल निवासी सकता थाना जैत (मथुरा) भी आए थे। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे चारों युवक गुलाल के पैकिट उतारनेे के बाद  मथुरा लौट रहे थे। रास्ते में मथुरा रोड पर गांव साथिनी के निकट ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रजबहा में पलट गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे हरकिशन व अतुल की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्राली में बैठे प्रमोद व रोशन बाल-बाल बच गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस व युवकों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को रजबहा से निकलवाया। वहीं दोनों युवकों के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल रिपुदमन सिंह ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया था। जिससे दोनाें युवकों की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के पिता महेंद्र सिंह ने तहरीर दी है।

 

काल बनी पुलिया, विभाग मौन

इगलास । अलीगढ़-मथुरा राजमार्ग पर गांव साथिनी के निकट रजबहा की पुलिया लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते लोगों के लिए काल बनी हुई है। शनिवार को इस क्षतिग्रस्त पुलिया ने दो युवकों की जान ले ली। आए दिन लोग इस पुलिया से रजबहा में गिरकर चोटिल होते रहते हैं। कई बार बड़े व छोटे वाहन यहां पलट चुके हैं। विदित रहे कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ माह पहले ही अलीगढ़-मथुरा मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया है। करोड़ों रुपये इस मार्ग पर व्यय होने के बाद भी लोगों के लिए मुसीबत कम नहीं है। पिछले करीब एक वर्ष से क्षतिग्रस्त रजबहा की पुलिया को विभाग द्वारा सही नहीं कराया जा रहा है। यह मुख्य मार्ग होने के कारण हजारों की संख्या में प्रतिदिन छोटे व भारी वाहन यहां से गुजरते हैं। एक सप्ताह पहले एक कार गिरने से पांच लोग घायल हो गए थे। पहले भी कई छोटे-बड़े वाहन इस पुलिया से गिर चुके हैं। इसके बावजूद भी लोक निर्माण विभाग पुलिया की मरम्मत कराने के नाम पर मौन धारण किए बैठा है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.