युक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को मदद को आगे आया प्राइवेट स्कूल संगठन

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली _  अखिल भारतीय प्राइवेट स्कूल कालेज संगठन ने जनपद बरेली में एक सभा की गई सभा में बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल कालेज के प्रबंधक व पदाधिकारी गण एकत्रित हुए। सभी ने यूक्रेन और रूशिया के युद्ध में फसे जनपद बरेली के छात्र छात्राओं की सहायता के लिए मिलकर चंदा करके छात्र व छात्राओं को अपने देश प्रदेश मंडल जनपद में सकुशल बुलाने हेतु मिलकर चंदा करके सहयता प्रदान करने का निर्णय लिया। सबसे पहले अखिल भारतीय प्राइवेट स्कूल कालेज संगठन के राष्टीय अध्यक्ष डॉक्टर जकीर खान ने संस्था खान मेमोरियल पब्लिक स्कूल समिति के द्वारा संचालित खान मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल  के माध्यम से  25000 हजार रुपए की राशि चंदे के रूप में प्रदान की।महिला जन कल्याण सोशल सोसायटी की तरफ से श्रीमती शान्ति शर्मा जी ने 11000 हजार रुपए की राशि प्रदान की।  संस्था प्रभात पब्लिक स्कूल समिति ने 5100 रुपए की धनराशि प्रदान की। नेयुग लेंड स्कूल के प्रबंधक इकबाल अहमद खान ने 7786 रुपए की धनराशि प्रदान की।आज 26 फरवरी से 28 फरवरी तक सभी स्कूल कालेज प्रबंधक चंदा एकत्रित करके साहयता राशि को जनपद बरेली व उत्तर प्रदेश व देश के परेशान छात्र छात्राओं की सहायता के लिए धनराशि उपलब्ध कराएंगे जिससे हमारे जनपद बरेली व प्रदेश के छात्र छात्राओं को सकुशल बुलाया जा सके।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.