![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_-bte53p_7.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली तहसील मीरगंज _ ग्राम पंचायत गुगई मे बिजली लाइन फिटिंग का काम कर रहे ठेकेदार ने पंचायत घर भवन से अज्ञात चोरों द्वारा दो कुन्तल तार ,दो कट्टे क्लप और पचास किलो नट- बोल्ट का कट्टा चुरा ले जाने का आरोप लगाकर थाने मे तहरीर दी है।पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।
मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार फिरोज निवासी कैथोला (टांडा) जिला रामपुर ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुगई मे पन्द्रह दिन से बिजली के तार का काम चल रहा है।उसकी लेबर के आदमी पंचायत घर मे रह रहे थे।25फरवरी की रात्रि किसी समय लेबर के सो जाने के बाद उनके कमरे का दडेला बाहर से लगाने के बाद चोर ट्रेक्टर ट्राली मे रखी दो कुन्तल केबिल तथा दो कट्टे क्लप और पचास किलो नट बोल्ट का कट्टा उठाकर ले गये।रात मे ही लेबर के जगने पर शोर किया । तथा 112 पुलिस को फोन किया मौके पर पुलिस पहुची लेकिन चोरों का कोई पता नही चला।शनिवार को ठेकेदार ने थाने पहुचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।