![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_-bte53p_8.jpg)
RGAन्यूज़ मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली तहसील मीरगंज _ ग्राम सिंधौली-सीहोर रोड से सटे एक गांव की महिला की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने छेड़छाड़ के साथ मारपीट अभियोग देर शाम पंजीकृत किया गया था पंजीकृत अभियोग की विवेचना कर रही पुलिस ने शनिवार दोपहर घटना स्थल निरीक्षण किया प्रत्यदर्शियों से सम्पर्क कर घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास किया।घटना स्थल निरीक्षण के साथ मामले की पड़ताल कर लौटी पुलिस ने बताया कि छेड़छाड़ घटना प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध है।मामला मात्र मारपीट का है। आरोपितों की तलाश में कई संभावित स्थानों पर दविश दी गई।मगर हमलावर हाथ नही लगें। आरोपितों को गिरफ्तार कर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर चालान सक्षम न्यायालय किया जाएगा। बता दें पीडिता के मुताबिक वह दोपहर मे जंगल बरसीन लेने जा रही थी तभी गांव के एक व्यक्ति ने उसे बुरी नीयत से दबोचकर अश्लील हरकतें की थी शिकायत करने पर उसके व पति के सिर मे फाबडे से बार किया। जिससे वह लहूलुहान हो गये।पीड़ित की तहरीर पर पंजीकृत अभियोग में नामजद की तलाश की जा रही है।