![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220306-WA0050.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली शीशगढ़ _ ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर बाइक के उड़े परखच्चे टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार और उसके पीछे बैठे युवक उछल कर 20 फीट दूर जा गिरे मौके पर ही एक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहां घायल युवक ने इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया , जानकारी के मुताबिक चचेरी बहन की शादी में शामिल होकर लौट रहे मल्साखेड़ा गांव के युवक की बाइक को गांव के मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी हादसे में मल्साखेड़ा गांव के चचेरे भाई छविराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक के पीछे बैठे उनके ममेरे भाई रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया मल्साखेड़ा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चंद्र फौजी ने बताया शुक्रवार को शीशगढ़ धनेटा रोड पर सहोड़ा गांव में स्थित राम बैंकट हॉल (बरात घर) में उनके बड़े भाई प्रताप सिंह की बेटी केकई की शादी थी बरात सही समय पर आ गई थी और बैंड बाजों के साथ चढ रही थी सभी परिजन और रिश्तेदार खुश थे जयमाला का कार्यक्रम तैयार था आधी बरात खाना खा चुकी थी बारात तहसील मीरगंज के गांव मकड़ी खोए से पहुंची थी किसी को क्या पता था कि थोड़ी देर बाद खुशियां गम में बदल जाएंगी लड़की के चाचा रमेश चंद्र फौजी ने बताया उनके चचेरे भाई प्रेमदास का 23 वर्षीय बेटा छविराम जिसकी उम्र लगभग 23 बर्ष है वह मेडिकल की डिग्री डी फार्मा का कोर्स कर रहा था दूसरा युवक रामपाल उम्र 25 वर्ष रामपुर बलखेड़ा खजुरिया निवासी लड़की का ममेरा भाई था जिसकी शादी दो बर्ष पहले हुई थी जिसके 1 बर्ष की बेटी भी है वह दोनों लोग शादी में शरीक होने आए थे और शुक्रवार रात 11 बजे दोनों बाइक से दावत खाकर मल्साखेड़ा जा रहे थे गांव के मोड़ पर किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी हादसे में छविराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठे रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों ने हादसे की सूचना उनके लड़की के चाचा रमेश चंद्र फौजी (परिजनों) को दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल रामपाल को जिला अस्पताल ले गए वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया एक साथ दो मौतों की सूचना पर शादी के घर में मातम छा गया, इस्पेक्टरअजयपाल सिंह चाहर ने बताया आरोपी चालक और ट्रैक्टर का अभी कुछ पता नहीं चल सका है दो पारिवारिक सदस्यों की मौत के बाद खुशियां पल भर में काफूर हो गई गमगीन माहौल में शनिवार को दुल्हन को विदा किया गया मृतकों में एक सगा चचेरा और एक ममेरा भाई था,