RGAन्यूज़
UP Chunav 2022 यूपी चुनाव के नतीजों को लेकर सट्टा बाजार भी उछाल पर है। जिस तरह से क्रिकेट मैच में सटोरिये दो टीमों के बीच उनकी मजबूती को देखकर दांव खिलवाते हैं उसी अंदाज में राजनीतिक दलों की स्थिति का आकलन कर सट्टे की बि
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: एग्जिट पोल के परिणाम आने के बाद सट्टा बाजार में भी तेजी आ ग
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब नतीजों को लेकर सट्टा बाजार सातवें आसमान पर है। सटोरियों की पहली पसंद भाजपा है और दूसरे नंबर पर आंकी जा रही सपा पर दांव लगाने वालों को जीत का अधिक भाव मिल रहा है। यानी कम रकम लगाकर अधिक मुनाफा कमाने का भाव। सटोरियों ने अपने अनुमान से अलग-अलग दलों को मिलने वाली सीटों की गुणा-गणित की है, जिस पर धड़ल्ले से लाखों-करोड़ों रुपये के दांव लग रहे हैं।ट्टा बाजार में भाजपा का भाव भी कम नहीं है। हालांकि भाजपा की जीत की मजबूत दावेदारी के चलते दांव लगाने वाले को उतना लाभ नहीं मिलेगा। सूत्रों के अनुसार सातवें चरण के मतदान के बाद सटोरियों ने भाजपा को 226 से 229 सीटें दी हैं और इसके अनुरूप भाजपा पर दांव लगाने वालों को 10 हजार रुपये के बदले 13 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं सपा को 133 से 136 सीटें दी गईं और इसके अनुरूप सपा पर दांव लगाने वालों को 3200 रुपये के बदले 10 हजार रुपये की वापसी
जिस तरह से क्रिकेट के मैच में सटोरिये दो टीमों के बीच उनकी मजबूती को देखकर दांव खिलवाते हैं, कुछ उसी अंदाज में राजनीतिक दलों की स्थिति का आकलन कर सट्टे की बिसात बिछाई गई है। सट्टा बाजार सातवें चरण के बाद बसपा को नौ से 10 सीट व कांग्रेस को शून्य से तीन सीट दे रहा है। इन पर दांव लगाने वालों की संख्या सीमित बताई जा रही है। सटोरियों ने पांचवें चरण के चुनाव के बाद भाजपा को 193 से 197 सीटें दी थीं और सपा को 81 से 85 सीटें देकर
अब एग्जिट पोल के परिणाम आने के बाद सट्टा बाजार में भी तेजी आ गई है। अलग-अलग सटोरियों ने अपने आंकलन के अनुरूप प्रमुख दलों की सीटों का ग्राफ तय किया है। इनमें भाजपा सबसे आगे है और सपा दूसरे नंबर पर बताई जा रही है। माना जा रहा है कि सोमवार आधी रात के बाद दांव लगवाने में तेजी आयेगी। साथ ही एक दल के सरकार बनाने को लेकर भी दांव लगेंगे। वहीं कौन दल सरकार बनायेगा, इसे लेकर एक