RGA News बनारस
विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने विभिन्न मांगों के समर्थन में शनिवार को हाईडिल कालोनी स्थित स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना दिया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी नहीं हुई तो नौ जनवरी से 72 घंटे के लिए कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।
इस मौके पर हुई सभा में वेद प्रकाश राय बताया कि कार्यालय सहायक/टीजी-2 तथा समकक्ष को नियुक्ति ग्रेड पे-4200 एवं चतुर्थ श्रेणी/श्रमिक को 2600 ग्रेड पे, ऊर्जामंत्री की घोषणा के अनुसार संविदाकर्मियों को सीधे वेतन का भुगतान, ऊर्जा निगमों में कार्यरत कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना, संविदाकर्मियों का वेतन 25000 रुपए करना, आईटीआई प्राप्त संविदाकर्मियों को लाइनमैन के पद पर समायोजन सहित विभिन्न मागें प्रबंधन के सामने रखी गयी हैं।
अध्यक्षता राजकुमार यादव ने की। सभा में इन्द्रेश राय, प्रवीण सिंह, डीके पाण्डेय, राहुल कुमार, विजय नारायण हिटलर, उदयभान दूबे, संदीप कुमार, उदय प्रताप सिंह, श्रीनिवास यादव, जेपीएन सिंह, कमला शंकर सिंह, आरके सिंह आदि रहे।