RGAन्यूज़
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने जनता के साथ अपनी केमिस्ट्री बनाई जब कि दूसरे दल गणित में लगे रहे। सपा मुखिया अखिलेश यादव के एग्जिट पोल को नकारने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सपाई ईवीएम पर सवाल खड़े करेंगे जैसा की
यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो माफिया व अपराधियों पर कार्रवाई होगी।
प्रयागराज,। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज स्थित अपने निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों को देखकर लग रहा है कि प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ऐसा इसलिए कि भाजपा ने लगातार पांच वर्ष जनहित में कार्य किया। भाजपा नेता ने दोहराया कि सरकार बनने पर जो माफिया व अपराधी बच गए हैं उन्हें सरकार बनने पर बख्शा नहीं जाएगा। बीजेपी का बुलडोजर तैयार है। 11 मार्च से फिर वह माफिया के खिलाफ सक्रिय हो जाएगा।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने भाजपा की केमिस्ट्री व दूसरे दल की गणित बताय
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने जनता के साथ अपनी केमिस्ट्री बनाई जब कि दूसरे दल गणित में लगे रहे। सपा मुखिया अखिलेश यादव के एग्जिट पोल को नकारने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह बुरी तरह से चुनाव हार रहे हैं। अब सभी सपाई ईवीएम पर सवाल खड़े करेंगे जैसा की उनकी आदत है। वास्तव में सच यह है कि चुनावी की पूरी प्रक्रिया प्रशासन देखता है। उसमें किसी और का दखल संभव नहीं है। इस मौके पर पवन श्रीवास्तव, रामजी शुक्ला, संजय कुशवाहा, राम लोचन साहू, अजय त्रिपाठी, विक्रम
विश्व हिंदू महासंघ ने किया हवन पूजन
भाजपा की सरकार दोबारा बने इसे लेकर विश्व हिंदू महासंघ की तरफ से संगम तट पर हवन पूजन किया गया। पं. धीरज शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी ने जय श्रीराम का उद्घोष कर प्रार्थना की। इस मौके पर राम प्रसाद यादव, आनंदजी टंडन, राजकुमार केशरवानी, रोशनी अग्रवाल, अतुल खन्ना, आनन्द वैश्य, रन्जना मिश्रा आदि म
विपक्ष शुरू करेगा ईवीएम का रोना : ओंकार केशरी
भाजपा की यमुनापार इकाई की बैठक सिविल लाइंस में हुई। इसमें मतगणना संबंधी तैयारियों की चर्चा की गई। मुख्य अतिथि यमुनापार जिला प्रभारी ओंकार नाथ केसरी रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता का भरपूर सहयोग मिला। यही वजह है कि नतीजे पक्ष में आ रहे हैं। अब विपक्ष ईवीएम का रोना रोएगा लेकिन इन सब में हम सब को नहीं उलझना है। बैठक में विभवननाथ भारती, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, चंद्रदत्त शुक्ला, विक्रमादित्य मौर्य, राजेश शुक्ला, पुष्पराज सिंह पटेल, शिवराम सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।