रूस-यूक्रेन युद्ध व चुनाव की आड़ में खाद्य तेलों की जमाखोरी से बढ़े दाम, आम जन परेशान

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

उपभोक्‍ता कहते हैं कि दुकानों पर ब्रांडेड सरसों का तेल नहीं है। कई दुकानदार लोकल तेल बेच रहे हैं। संभवत अभी तेलों के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है। खाद्य तेलों के बढ़ते दामों का असर आम जनता के जेब पर पडऩे

खाद्य तेलों की जमाखोरी से दाम बढ़े हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई हो

प्रयागराज। रूस-यूक्रेन युद्ध व चुनाव की आड़ में व्यापारियों ने खाद्य तेलों की जमाखोरी शुरू कर दी है। फुटकर दुकानों से कई ब्रांड के सरसों के तेल गायब हो गए हैं। छोटे दुकानदारों का कहना है कि उन्हें थोक व्यापारी यह कहकर मना कर रहे हैं कि डिपो से माल नहीं आ पा रहा है। ऐसे में खाद्य तेलों के दामों में 15 से 20 रुपये प्रति किलो का इजाफा हो गया है। वहीं डिपो वालों का कहना है जिले में खाद्य तेलों की कोई कमी नहीं है। मांग के अनुरूप थोक व्यापारियों को सप्लाई दी जा रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर डिपो से माल निकल रहा है और छोटे दुकानदारों तक नहीं पहुंच पा रही है तो यह तेल

रिफाइंड भी महंगा, स्टाक भरपूर

मुठ्ठीगंज में खाद्य तेलों का कारोबार करने वाले सतीश केसरवानी बताते हैं कि रिफाइंड की मांग के साथ-साथ उसके थोक दाम में भी 20 से 25 रुपये की तेजी आई है। रिफाइंड का स्टाक भरपूर है, छोटे व्यापारियों को मांग के अनुसार रिफाइंड की सप्लाई दी जा रही है।

यह भी पढ़ें

- 15-20 रुपये प्रति किलो की तेजी हो गई है फुटकर बाजार में रिफाइंड, वनस्पति घी, सरसों तेल, सूर

- 20-25 रुपये प्रति टीन बढ़ी रिफाइंड के दाम

फुटकर बाजार में तेल का दाम

पाम आयल 160 से 180 रुपये प्रतिकिलो

वनस्पती घी 150 से 165 रुपये प्रतिकिलो

सरसों तेल 170 से 190 रुपये प्रतिकिलो

रिफाइंड 160 से 180 रुपये प्रतिकिलो

उपभोक्‍ता क्‍या कहते हैं

विनीता गुप्‍ता कहती हैं कि दुकानों पर ब्रांडेड सरसों का तेल मौजूद नहीं है, दुकानदार की ओर से लोकल तेल दिया जा रहा है। जो पहले से महंगा हो गया है। ऐसा लग रहा है कि अभी तेलों के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है। रितु सिंह बोलीं कि खाद्य तेलों के बढ़ते दामों का असर आम जनता के जेब पर पडऩे वाला है। खाद्य तेलों के साथ कुछ मसालों के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। इसका सीधा असर मध्यमवर्गी परिवार पर पडऩे वाला

जमाखोरी मिलने पर होगी कार्रवाई

जिला पूर्ति अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि सूचना मिल रही है। जमाखोरी करने वालों की जांच की जा रही है। दोषी मिलने पर कड़ी से कड़ी

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.