![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली RGA न्यूज
थाना प्रेम नगर इलाके में स्थित क्रिस्टल पार्क के सामने शाहबाद रामपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अपने दो दोस्त के साथ फायरिंग कर बी शराब के नशे में धुत ब्लाक प्रमुख भाजपा का
झंडा लगा कर कार से आया था सूचना मिलने पर स्पेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे तो रईसजादों ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और थाने ले आई शिव सिटी कुलदीप कुमार भी प्रेम नगर थाने पहुंच गए तीनों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया पुलिस के मुताबिक जवाहर नगर निवासी सुमित सागर रामपुर के शाहाबाद ब्लॉक का प्रमुख रह चुका है मैं अपने दोस्त प्रियदर्शनी नगर के मयंक कपूर वीर सावरकर नगर के सुमित सक्सेना के साथ रविवार रात को क्रिस्टल बार पर पहुंचा सुमित बीडीए में ठेकेदार है मयंक की कपड़े की दुकान है तीनों ने पहले बार में बैठकर शराब पी बाहर आकर अपनी कार के पास खड़े होकर शराब पीने लगे नशा बड़ा तो रात करीब 11:00 बजे सुमित सागर ने अपनी पिस्टल निकालकर रोला दिखाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी गोलियों के ताबड़तोड़ इलाके में दहशत फैल गई किसी ने फोन करके थाना पुलिस को सूचना दी धर्मेंद्र गुप्ता उसके साथ मौके पर पहुंचे तो सुमित ने उन पर भी पिस्टल तान दी पुलिस ने तीनों को दबोच लिया और पिस्टल छीन ली सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया की पूछताछ में तीनों ने झगड़ा होने से इनकार किया इस्पेक्टर के मुताबिक उनके पास प्रतिबंधित बोर की पिस्टल मिली है पूछताछ में सभी ने बताया कि नवरात्र भर शराब नहीं पी थी आज खत्म हुए तो शराब पीने बार गए थे तीनों का देर रात मेडिकल कराया गया पूछताछ में सुमित ने पुलिस को बताया कि बार में कुछ लोग हंगामा कर रहे थे तभी किसी ने उनके हाथ में पिस्टल थमा दी पिस्टल उनकी नहीं है