बक्शी का तालाब से भाजपा की लगातार दूसरी जीत, योगेश शुक्ला ने गोमती यादव को हराया

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Lucknow Bakshi Ka Talab Election Result 2022 Vote Counting News Updates लखनऊ के बख्शी तालाब विधानसभा सीट पर भाजपा ने लगातार दूसरी बार कब्जा जमाया है। इस बार वर्तमान विधायक की जगह मैदान में उतरे योगेश शुक्ला ने गोमती यादव को शिकस्त दी

लखनऊ,  बक्शी का तालाब (बीकेटी) विधानसभा क्षेत्र को लेकर चरणवार आते रहे रुझान एक तरफा मगर रोचक रहा। मतगणना के पहले चरण की शुरूआत में साइकिल और कमल के बीच थोड़ी नजदीकियां देखने को मिली। सपा प्रत्याशी गोमती यादव को 3176 वोट मिले तो वही भारतीय जनता पार्टी के योगेश शुक्ला को 3885 मत मिले। पहले राउंड के परिणाम आते आते भाजपा ने करीब 700 वोटो से बढ़त लेते हुए अपना दबदबा बना लिया था। दूसरे राउंड में कमल को 7581 मत और साइकिल को 6137 मत मिले। तीसरे राउंड में दोनों प्रत्याशियों के बीच करीब 1600 मतों का अंतर जा पहुं

भाजपा की झोली में अब तक 10676 और सपा 9071 वोट हासिल कर चुकी थी। चौथे राउंड में भी भाजपा ने बढ़त जारी रखा। पांचवां चरण आते आते भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच मतों का अंतर बढ़ता गया। मतगणना के दौरान कई बार साइकिल ने ट्रेक पर चढ़ने का प्रयास किया, मगर कामयाबी नहीं मिली। छठे राउंड तक साइकिल कमल से काफी पीछे होती चली गई। छठे राउंड में भाजपा को 23946 और समाजवादी पार्टी को 17425 वोट मिले। सातवें राउंड तक पहुंचते-पहुंचते कमल खिलना शुरू हो गया था और साइकिल ट्रैक से उतर चुकी थी। आठवें और नौवें राउंड में भी भाजपा का प्रदर्शन शानदा

दसवें, 11 वे और 12वे राउंड में यह अंतर बढ़कर करीब 10000 जा पहुंचा। 13वें राउंड तक पहुंचते-पहुंचते भाजपा ने 50 हजार का आंकड़ा पार कर लिया था। इस राउंड तक भाजपा प्रत्याशी ने करीब 15000 वोटों से बढ़त बना ली थी। 14, 15 और 16वे राउंड तक यह कमल ने अपनी जीत सुनिश्चित करनी शुरू कर दी थी। 17 वे राउंड के बाद साइकिल ट्रैक से उतर चुकी थी। 27 वें राउंड में भाजपा ने एक लाख मतों का आंकड़ा पार कर लिया था, जबकि सपा 87052 मतों के साथ पीछे चलती रही। जीतका सिलसिला अंतिम चरण तक जारी रहा और पर

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.