RGA न्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को केवल इसलिए लाठी डंडो से पीटा गया क्योंकि उसने वॉलीबॉल खेलने से इंकार कर दिया था। पीड़ित ने पूरे मामले की लिखित शिकायत मीरगंज पुलिस से की हैं। वही शिकायत मिलने के वाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी हैं।
मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के गहवरा की गौटिया से जुडा हैं। यहाँ के रहने वाले सत्यम ने मीरगंज पुलिस को दिये अपने शिकायती पत्र में कहा हैं कि दोपहर के समय उसके फ़ोन पर एक युवक का फ़ोन आया, उसने उससे वॉलीबॉल खेलने के लिये बुलाया। पीड़ित उस समय खेत पर काम कर रहा था, उसने आने में असमर्थता जाहिर की, इस पर गांव के ही तीन युवकों ने खेत पर ही जाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जिससे पीड़ित की पीठ पर गहरे निशान बन गये। पीड़ित ने पूरे मामले की लिखित शिकायत मीरगंज पुलिस से की हैं। वही शिकायत मिलने के वाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी हैं।