होली पर गूजेंगे गुलाल भरे पटाखे, डोरेमोन बम मचाएगा धमाल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

बाजारों में होली को लेकर दुकानें सजी हुई हैं। रंग-गुलाल के साथ पिचकारियों की भी खरीदारी की जा रही है। इस बार होली में गुलाल भरे पटाखे गूजेंगे। इसके लिए सीज फायर सिलेंडर डोरेमाेन बम धमाल मचाएंगे। होली की खेलने का ट्रेंड भी बदला-बदल

होली में रंग- गुलाल के साथ पिचकारी भी बदले हुए रूप में दिख

हाथरस,। होली के पर्व में अब मात्र आठ दिन शेष रह गए हैं। बाजारों में होली को लेकर दुकानें सजी हुई हैं। रंग-गुलाल के साथ पिचकारियों की भी खरीदारी की जा रही है। इस बार होली में गुलाल भरे पटाखे गूजेंगे। इसके लिए सीज फायर सिलेंडर, डोरेमाेन बम धमाल मचाएंगे। वहीं इस बार ड्रेगन व बंदूक के आने से होली की खेलने का ट्रेंड भी बदला-बदला दिखेगा।

बाजार में 

होली के बाजार में जगह-जगह दुकानें रंग- गुलाल के साथ पिचकारी भी बदले हुए रूप में दिखेंगी। इस बार होली खेलने का परंपरागत तरीका ही बदला हुआ दिखेगा। रंग की जगह सबसे अधिक धमाल गुलाल मचाएगा। इसके लिए बाजार में तरह-तरह का गुलाल कई रंगों व वैराइटियों में दिख रहा है। आंखों में लगने वाले गुलाल व रंग की जगह सुगंध बिखेरने वाले रंग व गुलाल सबसे अधिक पसंद किए जा रहे हैं। कोरोना काल के बाद यह पहली होली है। इसे पूरे उत्साह के साथ मनाने की तैयारी में लोग लगे हुए

बदलेगी परंपरा, खूब गुलाल उड़ाएगा सीज फायर सिलेंडर

इस होली खेलने से डरने की जरूरत नहीं है। रंगों से परहेज करने वालों के लिए सीज फायर सिङ्क्षलडर बाजार में उपलब्ध हैं। इनसे गुलाल की की बरसात होगी। दुकानदार रतन ने बताया कि बाजार में एक से लेकर चार किलोग्राम में उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 500 से 1500 रुपये तक हैं। वहीं नई-नई पिचकारियों से इस बार रंग की जगह गुलाल की धार निकलेगी। इनमें कार्टून करेक्टर वाली पिचकारी डिमांड में हैं

बाजार में छाए आतिशबाजी वाले गुलाल बम

होली को लेकर सबसे अधिक उत्साह बच्चों व युवाओं में रहता है। बच्चों को सबसे ज्यादा डोरेमान बम लुभा रहा है। इसमें आग लगते ही यह फूटकर गुलाल बिखेरने लगता है। इनकी कीमत 20 से 40 रुपये प्रति पीस है। इस बार बाल्टी में रंग भरकर रंग उड़ाने से बच्चे बचते दिखेंगे। इसकी जगह टैंक पिचकारी, प्रेशर पिचकारी, वाटरगन पिचकारी, स्पाइडर, मैन पिचकारियों से रंग की धार निकलेगी

डोरेमान बम भी बरसाएगा गुलाल

होली पर बच्चों के बीच सबसे ज्यादा मांग आतिशबाजी वाले गुलाल बम की है। बच्चों को सबसे ज्यादा डोरेमान बम लुभा रहा है। इसमें आग लगते ही यह फूटकर गुलाल बिखेरने लगता है। इनकी कीमत 20 से 40 रुपये प्रति पीस है। इस बार बाल्टी में रंग भरकर रंग उड़ाने से बच्चे बचते दिखेंगे। इसकी जगह टैंक पिचकारी, प्रेशर पिचकारी, वाटरगन पिचकारी, स्पाइडर, मैन पिचकारियों से रंग की धार निकलेगी

होली रंगो का पर्व है। बाजार में नए-नए पिचकारी आई हुई हैं। इनमें सबसे अधिक फायर सिङ्क्षलडर व गुलाल वाली पिचकारी से रंग की जगह गुलाल उड़ाया जाएगा। दुकानों पर पिचकारी खरीदने आए हैं।

- आसु, ग्राहक

रंग-गुलाल के बिना होली का पर्व अधूरा है। बाजार में नई-नई पिचकारियां देखने को मिल रहीं है। इनमें पहली बार गुलाल उड़ाने वाली पिचकारी बहुत अच्छी हैं

- विष्णू, ग्राहक

बाजार में इस बार पिचकारियों में ड्रेगन, प्रेशर पिचकारी, वाटरगन के अलावा पुरानी परंपरागत पिचकारी भी नए रूप में दुकान पर उपलब्ध हैं।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.