![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News खेकड़ा (बागपत)
पूर्वांचल के कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच धीमी गति से जारी है। बुधवार को बागपत जेल के हवलदार के बयान कानपुर में अफसरों ने दर्ज किए। इसकी पुष्टी बागपत के जेल अधीक्षक ने भी की है।
बता दें कि बागपत की जिला जेल में नौ जुलाई 2018 को पूर्वांचल के कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या का आरोप वेस्ट यूपी के कुख्यात सुनील राठी पर है। तत्कालीन जेलर यूपी सिंह ने राठी के खिलाफ खेकड़ा थाने पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। शासन ने तभी इस घटना की विभिन्न एजेंसियों के जरिए जांच शुरू कराई थी।
पिछले वर्ष नवंबर में पुलिस ने इस मुकदमे में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी थी। इसी क्रम में बागपत जिला जेल के हवलदार नरेन्द्र सिंह को बयान दर्ज कराने के लिए कानपुर तलब किया गया। बुधवार को हवलदार ने कानपुर पहुंचकर अधिकारियों के समक्ष बयान दर्ज कराए। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने हवलदार से जेल की सुरक्षा के संबंध में सवाल-जवाब किए। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि हवलदार को कानपुर में बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था। उन्होंने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं।