

RGAन्यूज़
यूपी बोर्ड की 24 मार्च से शुरू हो रही परीक्षाएं नक़ल विहीन कराने के लिए प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। परीक्षा के दौरान गड़बड़ी या प्रश्न पत्र लीक करने या नक़ल करते धरे गए तो जेल भी जाना पड़ सकता है।
UP Board Exam: नकल विहीन परीक्षा के लिए खाका तैयार, नक़ल करते धरे गये तो होगी जेल
हाथरस, । यूपी बोर्ड की 24 मार्च से शुरू हो रही परीक्षाओं को नकल विहीन व पारदर्शितापूर्ण कराने के लिए इंतजाम कर लिए गए हैं। कलक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डा. बसंत अग्रवाल ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेटों को दिशानिर्देश दिए। यह परीक्षा 12 अप्रैल को समाप्
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रश्नपत्रों को प्राप्त करने, उन्हें पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने तथा रखवाने व जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर वितरित करानर
उन्होंने कहा कि यदि परीक्षा के प्रश्न पत्रों में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी या प्रश्न पत्र लीक का मामला पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। जिन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने निरीक्षण आख्या उपलब्ध नहीं कराई है तो वह जिला विद्यालय निरीक्षक को तत्काल निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराएं।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो. मोईनुल इस्लाम ने निर्देश देते हुए कहा कि हाईस्कूल व इंटररमीडिएट की परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग किया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 की परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग, प्रश्नपत्र की गोपनीयता भंग करने और हिंसक कृत्य के अपराध के लिए उप्र सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 1998 के प्रावधानों के अतंर्गत त
बैठक में उप जिलाधिकारी सासनी, प्रचार्य डायट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, संबंधित स्टेटिक मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य मौजूद थे।
डुप्लीकेट चाबी का उपयोग आपात स्थिति में होगा
परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों का वितरण जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति के बाद ही किया जाय। प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों पर डबल लाक वाले स्टील व लोहे की अलमारी में सुरक्षित रखा जाए। प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर डबल लाक की अलमारी में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में परीक्षा केंद्रों पर रखवाया जाय तथा डबल लाक वाली अलमारी में पेपर सील से बंद किया जाए
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अनिवार्य रूप से एक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सुनिश्चित की जाय, जो किसी राजकीय अथवा शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय का वरिष्ठ व अनुभवी शिक्षक हो। डबल लाक के एक लाक की चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास तथा दूसरे लाक की एक चाभी वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी। डबल लाक को स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास उपलब्ध चाबियों से खोला जाए। वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास उपलब्ध चाबी की एक डुप्लीकेट चाबी स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षर, नाम व मोहर के साथ सील करके विद्यालय में केंद्र व्यवस्थापक के पास सुरक्षित रखी जाएगी। वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की अनुपस्थिति में उक्त डु
डबल लाक अलमारी में पेपर के अलावा कुछ नहीं रखा जाएगा
स्टेटिक मजिस्ट्रेट अथवा केंद्र व्यवस्थापक द्वारा सुरक्षित रखी डुप्लीकेट चाबी का उपयोग किये जाने की आपात परिस्थिति, तिथि, समय आदि का सम्यक विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक को स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक बार परीक्षा के प्रयोजन से अलमारी खोलने के पश्चात् दोनों लाक हस्ताक्षरित पेपर से सील किए जाएं। पेपर सील पर केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर, नाम व पदनाम अनिवार्य होंगे। प्रश्नपत्र रखने के बाद अलमारियों को खोलने व बंद करने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट (तीनों) की उपस्थिति अनिवार्य होगी। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रारूप के अनुसार रजिस्टर तैयार किया जाय तथा रजिस्टर में प्रत्येक बार डबल लाक खोलने से पूर्व केंद्र व्यवस्थापकों, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा समय व तिथि सहित हस्ताक्षर किए जाए। जिस अलमारी को प्रश्नपत्रों के लिए डबल लाक अलमारी बनाया गया है, उसमे प्रश्नपत्रों के अतिरिक्त कोई और सामग्री नहीं रखी जाएगी। परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र के प्रकटन की दशा में संबंधित स्टेटिक मजिस्ट्रे
आठ केंद्र संवेदनशील व 24 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र
जनपद में 348 विद्यालयों में शिक्षारत छात्र-छात्राओं के लिए 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें आठ परीक्षा केंद्र संवेदनशील व 24 अति संवेदनशील की श्रेणी में हैं। इस वर्ष पहली बार कक्ष निरीक्षक बार कोड के दायरे में आएंगे साथ ही साथ ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति आनलाइन फीड की जाएगी। प्रत्येक कक्ष निरीक्षक का बार कोड युक्त आई कार्ड बनाया जाएगा। कक्ष निरीक्षक को बिना आई कार्ड पहने परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने बताया कि परीक्षा परिसर के अंदर परीक्षार्थी को पाठ्यसामग्री नहीं ले जाने के लिए परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर ही परिक्षार्थियों की तलाशी की जाएगी। छात्राओं की तलाशी महिला अध्यापिकाओं के द्वारा ही लिए जाने की व्यवस्था की जाय। छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस की भी तैनाती की जाएग