पंजाब की फुलकारी और बनारसी साड़ी, बर्तन से लेकर फर्नीचर, ये सब है ताज महोत्‍सव में, देखें तस्‍वीरें

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Taj Mahotsav 2022 ताज महोत्सव में आए हैं देश के कोने-कोने से शिल्पी-मिट्टी के बर्तन लकड़ी का फर्नीचर चूरन भी बिक रहा। हस्‍तशिल्‍प के क्षेत्र में विभिन्‍न सम्‍मानों से सम्‍मानित शिल्‍पी लेकर आए हैं अपने उत्‍पाद। देश के तमाम राज्‍यों के उत्‍पादों हो रहे हैं यहां प

Taj Mahotsav 2022: ताज महोत्‍सव में इस बार अलग अलग राज्‍यों से नए उत्‍पाद आए हैं।

आगरा,। शिल्पग्राम में चल रहे ताज महोत्सव में कलाकारों की प्रस्तुतियाें के साथ देशभर से आए शिल्पियों के उत्पाद खरीदारों को लुभा रहे हैं। यहां पंजाब की फुलकारी है तो बनारसी साड़ी भी। मिट्टी से बने बर्तन हैं तो लकड़ी का फर्नीचर भी। खुर्जा की पाटरी और भदोही के कालीन भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बच्चों को खिलौने लुभा रहे हैं तो अचार और आयुर्वेदिक चूरन भी यहां मिल रहा है।

 

पहले वर्ष से आ रही हैं पद्मश्री लाजवंती

 

शिल्पग्राम में पंजाब के पटियाला से आईं लाजवंती ने फुलकारी की स्टाल लगाई है। पिछले वर्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने उन्हें पदमश्री अवार्ड से सम्मानित किया था। लाजवंती ने बताया कि वह महोत्सव में वर्ष 1992 से निरंतर आ रही हैं। इसकी वजह यहां खरीदारों का रिस्पोंस मिलना है। वह फुलकारी के सूट, साड़ी व दुपट्टे लेकर आई हैं, जिनकी रेंज 500 रुपये से लेकर छह हजार रुपये तक है। इन्हें वह स्वयं तैयार करने के साथ कारीगरों से तैयार

 

25 हजार की है बनारसी साड़ी

वाराणसी के नेशनल अवार्डी फिरोज अहमद 25 वर्षों से ताज महोत्सव में आ रहे हैं। इस बार वह बनारसी साड़ी और सूट लेकर आए हैं। फिरोज ने बताया कि वह साड़ी व सूट स्वयं बनाते हैं। इसके अलावा लोगों को प्रशिक्षण भी प्रदान करते हैं। उनकी स्टाल पर एक हजार से लेकर आठ हजार रुपये तक के सूट और एक हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक की बनारसी साड़ी है। फिरोज ने महोत्सव में निरंतर आने की वजह खरीदारों के रिस्

मिट्टी के बर्तन लाए हैं भागीरथ

झांसी से आए भागीरथ प्रजापति ने शिल्पग्राम में मिट्टी के बर्तनों की स्टाल लगाई है। ताज महोत्सव में पहली बार आए भागीरथ ने बताया कि यह उत्पाद वह स्वयं बनाते हैं। उनकी स्टाल पर 25 रुपये से लेकर 1600 रुपये तक के मिट्टी के बने बर्तन उपलब्ध हैं। इनमें कुकर, कढ़ाही, हांडी, तवा, सुराही, गिलास, कप, कटोरी, बोतल आदि हैं।

 

ईको-फ्रेंडली उत्पाद लाए हैं अनुज

मुरादाबाद के अनुज अग्रवाल ने ब्रास, मैटल, वुड, ग्लास के आइटम्स की स्टाल लगाई है। मुरादाबाद में उनकी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है। अनुज ने बताया कि उनकी स्टाल पर 100 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक के ईको-फ्रेंडली फोटो फ्रेम, मल्टीकलर ज्वैलरी बाक्स, कंटेनर, बाक्स, फर्नीचर, डाॅग फीडर, सीप की बनी प्लेट तक उपलब्ध हैं। 

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.