आगरा में जीवनी मंडी रोड पर आना-जाना होगा बंद, हजारों लोगों के सामने मुसीबत भरे दिन

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Agra News आगरा में 27 मार्च की सुबह बंद की जाएगी जीवनी मंडी रोड। शुक्रवार से आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में एलआसी बिल्डिंग के सामने लाइन बिछाने का शुरू होना था कार्य। 14 अप्रैल तक रोड रहेगी बंद ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

वाटरवर्क्‍स चौराहा से लेकर जीवनी मंडी रोड पर 27 मार्च से ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी हो जाएगा।

आगरा, जीवनी मंडी रोड को शुक्रवार और शनिवार को बंद नहीं किया जाएगा। अब यह रोड 27 मार्च की सुबह से बंद होगी। आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में एलआइसी बिल्डिंग के सामने तीस मीटर की पानी की लाइन बिछाई जाएगी। यह कार्य 14 अप्रैल तक रहेगा। इस अवधि में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इस दौरान हजारों लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। उधर, फतेहाबाद रोड पर पानी की लाइन बिछाने का कार्य धीमी गति से चल रहा

आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 143 करोड़ रुपये से जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से ताजगंज तक 1200 एमएम की पानी की लाइन बिछाई जा रही है। यह कार्य ढाई साल पूर्व शुरू हुआ था। धीमी रफ्तार पर एसबीई कंपनी पर अब तक तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। शहर की यह पहली पाइप लाइन है जिसमें सेंसर लगे हुए हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल टीकाराम ने बताया कि पाइप लाइन का कार्य तेजी से बिछा करने के लिए कहा गया है। एसबीई कंपनी ने ढाई साल पूर्व जीवनी मंडी रोड पर पानी की लाइन बिछाई थी। लाइन की लेवलिंग ठीक से नहीं की गई। इसके चलते लाइन एक से डेढ़ फीट तक जमीन से ऊपर आ गई। अब तीस मीटर की लाइन को फिर से बिछाया जाएगा। लापरवाही बरतने पर एसबीई पर जुर्माना भी लग चुका है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर बृजेश पाठक ने बताया कि पहले 25 मार्च की सुबह से जीवनी मंडी रोड बंद होनी थी। अब यह 27 मार्च से बंद होग

- वाटर वर्क्स चौराहे से जीवनी मंडी की तरफ आने वाला ट्रैफिक, जिनको यमुना किनारा होते हुए पुरानी मंडी या फतेहाबाद रोड की तरफ जाना है, वह सभी वाहन रामबाग चौराहे से थाना एत्माद्दौला के सामने होते हुए आंबेडकर पुल से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। शहर के अंदर आने वाले सभी वाहन सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा से होकर फ्रीगंज होते हुए जाएंगे।

- हाथी घाट की तरफ से जीवनी मंडी होकर वाटर वर्क्स की ओर जाने वाले सभी वाहन आंबेडकर पुल के गोल चक्कर से पुल पर होते हुए थाना एत्माद्दौला स्मारक के सामने से रामबाग चौराहा होकर गंतव्य को जा सके

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.