राहुल गांधी और स्मृति ईरानी कल अमेठी में, सियासत गरमाएगी

Praveen Upadhayay's picture

राज्य मुख्यालय RGA News लखनऊ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के 4 जनवरी को अमेठी के प्रस्तावित दौरे से कड़ाके की ठण्ड में यूपी का सियासी तापमान गरम होने की संभावना है। दोनों नेताओं के बीच वार-पलटवार का सियासी संग्राम लोकसभा चुनाव से पहले ही माहौल को चुनावी मोड में ला सकता है। 
अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में चार और पांच जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा है। उनके इस दो दिवसीय दौरे के समय ही केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के भी चार जनवरी को यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने की खबर है। तीन राज्यों में सरकार बनने के बाद पहली बार आ रहे  राहुल गांधी के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जोश में हैं।   

 स्मृति ईरानी अमेठी में बीते लोकसभा चुनाव के बाद से सक्रिय हैं।  उनका बीते 15 दिन में अमेठी में यह दूसरा दौरा है। बहरहाल, कांग्रेस के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की मौजूदगी को लेकर दोनों खेमों में हलचल है।

 राहुल गांधी का कार्यक्रम

  •  कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर 4 जनवरी को अमेठी 
  •  स्वागत कार्यक्रम के बाद नुक्कड़सभा होगी। 
  •  परसदेपुर, नसीराबाद और परैया नमकसार होते हुए जिला मुख्यालय गौरीगंज पहुंचेंगे। 
  •  कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता भवन का लोकार्पण करेंगे तथा अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। 
  •  5 जनवरी को मुंशीगंज गेस्टहाउस में ही पार्टीजनों से मुलाकात। 
  •   मुसाफिरखाना में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम। 
  •   तिलोई में स्व. शिवप्रताप सिंह के परिजनों से भेंट

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कार्यक्रम

  • भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यवसायी राजेश अग्रहरि के आवास पर गरीबों को रजाई एवं गर्म कपड़ों  का वितरण करेंगी। 
  •  स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी में एक आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखेंगी। 
  •  वह सीएचसी गौरीगंज में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन भी करेंगी। 
  •   शुक्ल बाजार ब्लाक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर शाम पांच बजे तक वापस लखनऊ लौट जाएंगी। 
  •  लखनऊ से उसी दिन वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगी। 
  •  लखनऊ से वाया रायबरेली गौरीगंज के रास्ते में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।  

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.