
RGA News टीम,बरेली
नए साल में शासन ने एसएनसीयू शुरू करने का प्रयास तेज कर दिया है। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती शुरू हो गई है। एसएनसीयू में नवजात बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज होगा।
जिला महिला अस्पताल में बीते साल से एसएनसीयू शुरू करने की कवायद चल रही है। लेकिन विशेषज्ञ डाक्टर नहीं होने की वजह से एसएनसीयू शुरू नहीं हो पाया। नए साल में अब एसएनसीयू में बाल रोग विशेषज्ञ तैनात किए जा रहे हैं। एसएनसीयू के लिए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरिफ हुसैन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ अंजान और डॉ. नीलू गुप्ता को तैनात किया गया है। इसके साथ ही 100 बेड प्रसूता अस्पताल में भी डाक्टरों की तैनाती हो रही है। यहां स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रिया और एक पैथोलाजिस्ट की तैनाती हो गई है।