पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह                            

जनपद बरेली _चुनाव होते ही   पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामो में लगातार हो रही मूल्यवृद्धि के विरोध में  महानगर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कुमार टॉकीज के निकट प्रदर्शन किया. महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता ने बढ़ती कीमतों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा  चार राज्यों में बीजेपी सरकार का रिटर्न गिफ्ट, एलपीजी पर 50 रुपये, पेट्रोल-डीजल पर रोजाना 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ जनता को दिया जा रहा है, आखिर जनता को किस बात की सजा दी जा रही है?"
लगातार बढ़े दाम इस बात को दर्शाते हैं कि सरकार जनता के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. दिल्ली के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.21 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई है. इससे पहले, मंगलवार को घरेलू रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी. प्रदेश कांग्रेस सचिव असलम चौधरी ने कहा जब जब केंद्र में और प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब तब पेट्रोल डीजल गैस के दाम आसमान छू रहे हैं जबकि भाजपा ने चुनावी भाषणों में होली पर मुफ्त गैस सिलिंडर देने का वायदा किया था लेकिन चुनाव निपटने के बाद फ्री गैस तो छोड़ो उज्जवला गैस कनेक्शन घर पर खाली पड़े हैं भाजपा सरकार ने केवल जुमलेबाजी कर आमजन को धोखा दिया है धरातल पर कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है शिक्षित युवा वर्ग बेकार घूम रहा है क्योंकि एक तो यहां फैक्ट्रियां नहीं हैं और जो फैक्ट्रियां लगी हुई थी वह भी बंद हो गई,
प्रदर्शन के दौरान ,महेश पंडित, बिलाल कुरेशी ,विजय मौर्य, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, योगेश जोहरी ,डॉ शरबत हुसैन ,शेखर अग्रवाल, सलमान कुरेशी ,नईम अराफात, सोहेल कुरेशी ,मोमिन भाई तस्लीम भाई सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे,

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.