

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
फतेहगंज पश्चिमी _कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती में स्थित शिव मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी नवरात्र पर मां भगवती की विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है महंत सूरज राठौर ने बताया नवरात्र में 9 दिनों तक माता की पूजा अर्चना करने के बाद माता की अखंड ज्योत 11 अप्रैल दिन सोमवार सुबह 9:30 बजे मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा और भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान माता की अखंड ज्योत की पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे महंत ने बताया माता की अखंड ज्योत (वाहन) पालकी में रखकर ढोल बाजे नगाड़े एवं आतिशबाजी गुलाल उड़ाते हुए कस्बे के स्टेशन रोड लोधी नगर चौराहे से कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए पूर्णागिरि रवाना होगी जो भी माता का भक्त अखंड ज्योत पैदल यात्रा में शामिल होना या जाना चाहता है वह सभी भक्तगण महंत सूरज राठौर एवं कमेटी के लोगों से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा ले और जो भी भक्त अपनी तरफ से गुप्त दान या जो भी मदद करना चाहे कर सकता है जिससे सभी भक्तों की खाने पीने रहने एवं गाड़ी साउंड सिस्टम आदि की व्यवस्था की जा सके महंत सूरज राठौर ने बताया बगैर रजिस्ट्रेशन कराए कोई भी भक्त अखंड ज्योति पदयात्रा में शामिल नहीं हो पाएगा महंत ने कहा सभी माता के भक्त गण जल्द से जल्द अपना अपना नाम पता फोटो और मोबाइल नंबर बताकर रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे सभी भक्तों के आई कार्ड बन कर आ सकें महंत सूरज राठौर ने बताया अखंड ज्योत पदयात्रा में इस बार 251 लोगों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें लगभग 100 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो गया है, इस मौके पर कमेटी के जगदीश राठौर, सूरज राठौर , डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, वीरेंद्र राठौर, रामु राठौर, राकेश राठौर ,महेंद्र राठौर ,उमेश राठौर ,जय प्रकाश शर्मा ,विकास बाबू ,नरेश दिवाकर, मेवाराम, प्रेमी आदि लोग शामिल रहे