RGAन्यूज़ संवाददाता मुदितप्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _कस्बे के एक बैंक में रुपये जमा करने गए युवक से दो ठगो ने झांसा देकर 38 हजार रुपये छीन लिए।सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा काफी तलाश करने के बाबजूद ठगो का कोई अता पता नही चला।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे से दोनो ठगो की फुटेज देखकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना शाही के कस्बा का मोहल्ला आजम नगर निवासी मो सलीम गाँब दौली जवाहरलाल में मीट की दुकान चलाता है।उसके मुताबिक वह कपड़े का कारोबार भी शुरू करने जा रहा है। दोपहर के समय वह फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक में 38 हजार रुपये जमा करने आया था। बैंक में आने के बाद जब तक उसने रुपये जमा करने का फार्म भरा तब तक बैंक में लंच हो गया।फार्म भरते समय दो लोग उसके पास खड़े थे।उन्होंने सलीम के 38 हजार रुपये को भांप लिया।वह अपना फार्म भरने के वहाने से सलीम को बैंक के वहार ले गए।फार्म भरते समय दोनों ने रुपये की गड्डी बताकर अपना थैला सलीम को दे दिया। जबकि सलीम के रुपये का थैला खुद ले लिया। सलीम ने थैले में एक लाख रुपये होने के झांसे में आकर अपना थैला उन्हें दे दिया।सलीम उनके एक लाख रुपये का फार्म भरता रह गया।जबकि वह दोनो उसके 38 हजार रुपये का थैला लेकर रफूचक्कर हो गए।फार्म भरने के बाद सलीम ने उनको अपने पास नही देखकर उनकी काफी तलाश की लेकिन वह फरार हो गए।पहले तो सलीम बेफिक्र रहा लेकिन ठगो के थैले में कागज की गड्डी देखकर वह गश खाकर गिर पड़ा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके बताने के मुताबिक ठगो की खूब तलाश की लेकिन वह नही मिले।उसके बाद पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे देखकर ठगो की फुटेज निकालकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।पोडित ने पुलिस को तहरीर दी है।लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नही हुई है।
थानाप्रभारी ने बताया तहरीर मिली है ठगी करने बालों कि फुटेज मिली उसी के जरिये ठगों की तलाश की जा रही।आरोपी ठग जल्द ही पकड़े जायेगें।