RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा और ग्रामीण अंचल में विजली विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने छापामारी कार्यवाही करके भिटौरा रेलवे स्टेशन,अंसारी मोहल्ला और गाँब उनासी में विजली चोरी पकड़कर कार्यवाही की है।
विजिलेंस के सहायक अभियंता एजाज अहमद, विजिलेंस प्रभारी मोहम्मद अली और एसडीओ अखिलेश कुमार,जेई सुशील कुमार ने अपनी टीम के साथ क़स्बा के मोहल्ला अंसारी निवासी हरवेन्दर के घर मे कनेक्शन को बाइपास करके दो ऐसी करीब पांच किलो वाट की विधुत चोरी पकड़ी। इसके अलावा भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास वसीम की दुकान और गाँब उनासी निवासी आदित्य प्रताप सिंह के घर मे बगैर विधुत कनेक्शन के लाइट जलती पकड़ी है। एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि विधुत चोरी करते पकड़ गए सभी लोगो के खिलाफ कार्यवाही करके रिपोर्ट दर्ज करा दी है।