RGA News पटना
तीन तलाक (Triple Talaq) के मुद्दे परएनडीए का सहयोगी जदयू (JDU) केंद्र सरकार के साथ नहीं है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू ने गुरुवार को साफ कर दिया कि अगर राज्यसभा (Rajya Sabha) में इस मुद्दे पर वोटिंग हुई तो पार्टी इसके समर्थन में वोट नहीं करेगी।
राज्यसभा में जदयू के छह सांसद हैं। गुरुवार को 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में जदयू के बिहार अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि तीन तलाक मामले में जदयू का स्टैंड पहले से स्पष्ट रहा है। हमलोग तीन तलाक से संबंधित बिल के पक्ष में नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बड़े समुदाय की परंपरा में कुछ अपने तौर-तरीके बने हुए हैं। इस बिल से लाखों महिलाएं प्रभावित होंगी। उस समुदाय के लोगों की भावनाओं को देखते हुए उनके साथ बातचीत करके एक समाधान निकालना चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि यदि वोटिंग हुई तो उनकी पार्टी क्या करेगी, बशिष्ठ ने दो टूक कहा-हम समर्थन में वोट नहीं देंगे। विदित हो कि लोकसभा में जदयू के दोनों सांसदों ने तीन तलाक मुद्दे पर मतदान में भी हिस्सा नहीं लिया था।