![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_-bte53p_20.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ कस्बे में ही एक रिश्तेदारी में टी0बी0 देखने के उपरांत एक पड़ोसी युवक ने बालिका को दबोच लिया और घर में ले जाकर उसके साथ दुराचार करके अपनी हबस का शिकार बना लिया। कुछ दिनों के बाद जब बालिका को तकलीफ हुई तो उसने अपने परिजनों को हकीकत बताई। और पीड़िता की मां की ओर से दी गयी तहरीर के तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार समेत विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कस्बा मीरगंज के एक मोेहल्ला निवासी महिला ने पुलिस में दी गयी तहरीर में कहा है कि उसकी किशोरी वेटी विगत 29 मार्च की रात्रि दौरान अपनी बहन के यहां टी0बी0 देख रही थी। उसका आरोप है कि टी0बी0 देखने के बाद जब वह वापस लौट रही थी कि मौके का फायदा उठाकर कस्बे के इस्लामियां स्कूल के समीप रहने वाले फरीन किन्नर पुत्र जमील अहमद ने उसकी वेटी के साथ दुराचार करके हबस का शिकार बना लिया। और किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे जाने दिया। इस राज को उसकी वेटी लोक लाज के कारण छुपाये रखी। जब उसे तकलीफ बढी तो उसने अपनी मां को पूरी हकीकत बताई। इसके बाद पीड़िता की मां की ओर से दी गयी तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुराचार समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। एसएचओ दयाशंकर ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ मुकददमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है।