![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_-bte53p_23.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली शाही _ गोकशी के शक में शाही थाना पुलिस ने 5 लोगों को शांति भंग में चालान कर दिया है हालांकि सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सांठगांठ कर उनका महज शांति भंग में चालान किया है जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले सिरौही गांव के नरेंद्र गंगवार के बैल चोरी हो गए थे काफी खोजबीन के दौरान उसी दिन शीशगढ़ इलाके के गांव रतनपुरा में उनके एक बैल का सिर पड़ा मिला जबकि दूसरा सिर जंगल में पड़ा मिला नरेंद्र गंगवार ने इस मामले की सूचना थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने गड्ढा को खुदवाकर सिर दफन करा दिए रविवार रात शक के आधार पर पुलिस ने रतनपुरा गांव के पप्पू, बली शेर, और मोहनपुर गांव के हबीब खां, नसरुद्दीन व रास के शफी मोहम्मद को हिरासत में लिया है रात भर पुलिस ने पांचों को हिरासत में रखा फिर सांठगांठ होने पर शांति भंग में चालान कर दिया