![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220413-WA0071.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता फतेहगंज मुदित प्रताप सिंह
फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला साहूकारा निवासी प्रमुख समाज सेवी एवं नगर पंचायत के सभासद के साथ फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा है सभासद ने बरेली अपर पुलिस महानिदेशक के यहां पहुंच कर थाना प्रभारी की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है, कस्बे के प्रमुख समाज सेवी एवं मोहल्ला साहूकारा निवासी सभासद अनिल कुमार पुत्र कैलाश सिंह ने फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी पर अभद्र का प्रयोग करने का आरोप लगाया और बताया कस्बे के कुमार वाले चौक निवासी मंगल सेन और मोहल्ला साहूकारा निवासी सूरजपाल दोनों में किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया था जिसका समाधान करने के लिए सोमवार 12 तारीख की शाम को कस्बे के गणमान्य व्यक्ति और सभासद फतेहगंज पश्चिमी थाने पहुंचे जब सभासद अनिल कुमार ने थाना प्रभारी निरीक्षक से दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए वार्ता करनी चाही तो थाना प्रभारी निरीक्षक आग बबूला हो गए और गाली गलौज करते हुए सभासद को अपमानित करने लगे और साथ में आए गणमान्य व समाजसेवी और फरियादियों के ऊपर डंडा लेकर दौड़ा दिया जिससे दोनों पक्षों में बगैर समझौता एवं समस्या का निस्तारण कर भगा दिया थाना प्रभारी निरीक्षक के व्यवहार से जनप्रतिनिधि व प्रमुख समाज सेवी इस कार्रवाई से आहत हैं जनप्रतिनिधि सभासद अनिल कुमार ने थाना प्रभारी निरीक्षक पर बिना रिश्वत (रुपए) लिए बगैर दोनों पक्षों में समझौता नहीं होने देने का आरोप लगाया थाना प्रभारी निरीक्षक के इस बुरे बर्ताव से कस्बे वासियों में बड़ी नाराजगी है थाना प्रभारी पर अपने स्टाफ के कर्मचारियों से भी खुलेआम गाली गलौज करने का आरोप है आज बुधवार को कस्बे के सभासद अनिल कुमार एवं प्रमुख समाज सेवी और गणमान्य लोग बरेली अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली जाकर फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी निरीक्षक की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है, और प्रमुख समाज सेवी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौच के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी अपर पुलिस महानिदेशक ने बरेली जोन ने थाना प्रभारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है