![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220413-WA0080.jpg)
RGAन्यूज़ संवादाता फतेहगंज मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली बहेड़ी _ दिनांक 11.04.2022 को मृतक आरिफ अली पुत्र इस्ताक अली निवासी मो0 शेरनगर कस्बा व थाना बहेड़ी जिला बरेली का शव को थाना बहेडी, बरेली के क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बहेडी के मो0 सकलैन नगर को जाने वाले रास्ते में शमशुल ठेकेदार के खाली पड़े प्लाट में भांग की झाड़ी में पडा मिला था । उक्त सम्बन्ध में वादी श्री आसिफ अली पुत्र इस्ताक अली निवासी मो0 शेरनगर कस्बा व थाना वहेड़ी जिला बरेली की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 249/2022 धारा 302/201 भादवि थाना बहेडी, बरेली बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी बहेडी महोदय के नेत्तृव में उपरोक्त मुकदमे की निष्पक्ष विवेचना व घटना के सम्मिलित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक, बहेडी को निर्देशित किया गया था । श्रीमान क्षेत्राधिकारी बहेडी महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सुनील अहलावत द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त 01. छोटू उर्फ तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद नि0 मो0 नई बस्ती रूडकी रोड रजा हास्पिटल के पीछे कस्बा व थाना बहेडी, बरेली को मोहम्मदपुर चौराहे के पास देशी शराब के ठेके के सामने से समय करीब 15.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया की दिनांक 10.04.2022 की रात समय करीब 11.30 बजे मृतक आरिफ अली, छोटू उर्फ तस्लीम को मिला था जो काफी नशे में था और छोटू उर्फ तस्लीम से बीडी मांग रहा था । छोटू उर्फ तस्लीम ने बीडी देने से मना किया तो मृतक आरिफ छोटू उर्फ तस्लीम से लिपट गया जिसके बाद छोटू उर्फ तस्लीम ने आरिफ को लात मारी तो आरिफ गिर गया छोटू उर्फ तस्लीम ने वही पडी ईंट को उठाकर आरिफ के सिर पर कई वार किये जिससे वह मर गया ।
प्रकाश मे आये अभियुक्तगण –
1. छोटू उर्फ तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद नि0 मो0 नई बस्ती रूडकी रोड रजा हास्पिटल के पीछे कस्बा व थाना बहेडी, बरेली ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. छोटू उर्फ तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद नि0 मो0 नई बस्ती रूडकी रोड रजा हास्पिटल के पीछे कस्बा व थाना बहेडी, बरेली ।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 249/2022 धारा 302/201 भादवि थाना बहेड़ी जनपद बरेली ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. SHO सुनील अहलावत थाना बहेडी, बरेली ।
2. उ0नि0 श्री दानवीर सिंह थाना बहेडी, बरेली ।
3. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना बहेडी, बरेली ।
4. का0 2841 संकित कुमार थाना बहेडी, बरेली ।
5. का0 3708 सचिन भाटिया थाना बहेडी, बरेली ।
6. म0का0 3115 पायल थाना बहेडी, बरेली ।