मिशन शक्ति कार्यक्रम को बेहतर और सशक्त रूप से संचालित किया जाए : डीएम

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली _  महिला कल्याण विभाग ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत अप्रैल से जून माह तक पूरे प्रदेश में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत माह अप्रैल से जून तक 100 दिवस के विस्तृत कार्य योजना और क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सभी संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि   महिलाओं और बेटियों को अधिक से अधिक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार एवं निर्धारित तिथियों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से कराया जाए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के लिए नोडल अधिकारी, उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के अंतर्गत अधिक से अधिक विभागों के बीच समन्वय स्थापित हो, जिससे कि जनपद में मिशन शक्ति 4.0 का कार्यक्रम बेहतर और सशक्त रूप से संचालित किया जाए।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में विभिन्न तिथियों में स्वावलंबन कैंप लगाए जाएं, जिसमें सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्यु पेंशन योजना, सहायता नंबर महिलाओं बेटियों से संबंधित अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए तथा समय-समय ब्लॉक स्तर पर भव्य स्वावलंबन कैंप भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद में 1 से 7 मई तक ऑपरेशन मुक्ति चलाया जाए, जिसमें पुलिस विभाग, श्रम विभाग तथा प्रोबेशन कार्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम दिवस और 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरुद्ध सप्ताह भर अभियान संचालन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडल स्तरीय मीडिया एडवोकेसी वर्कशॉप का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लिंगानुपात पर जागरूकता हेतु गुड्डा गुड्डी बोर्ड लगाए जाएं। मेगा इवेंट ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ अनंता प्रेरक महिलाओं बालिकाओं की पहचान के लिए मेगा इवेंट निर्धारित तिथियों पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधान सम्मेलन भी आयोजित किया जाए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार ने कहा कि मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद में कार्यक्रम कराए जाने के लिए योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन किया जाएगा। मिशन शक्ति 4.0 में समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, खंड विकास, ग्राम विकास, पुलिस विभाग एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा उक्त कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। समय समय पर विद्यालयों, स्कूलों एवं जनपद स्तर पर आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग एवं कौशल विकास के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.